Newborn body in bucket: शहर के बौरीपारा स्थित सुभाष कॉन्वेंट स्कूल के पास हुई घटना, सूचना मिलते ही पहुंची कोतवाली पुलिस
अंबिकापुर। शहर के बौरीपारा स्थित सुभाष कॉन्वेंट स्कूल के पास मंगलवार की सुबह बाल्टी में नवजात शिशु का शव (Newborn body in bucket) मिलने से सनसनी फैल गई है। मोहल्ले के लोगों ने जब नवजात का शव देखा तो उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बौरीपारा सुभाष कॉन्वेंट स्कूल के पास रहने वाले लोगों की मंगलवार की सुबह नींद खुली तो उनकी नजर वहां रखी प्लास्टिक की बाल्टी पर पड़ी। उन्होंने पास जाकर देखा तो उसमें नवजात (Newborn body in bucket) बच्चे का शव पड़ा था।

यह खबर मोहल्ले में आग की तरह फैल गई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव को यहां किसने रखा है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।
Newborn body in bucket: पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि नवजात का शव ( Newborn body in bucket) यहां किसने फेंका। पुलिस हॉस्पिटलों सहित आसपास के मोहल्ले में पूछताछ कर रही है।

लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि अवैध संबंध में डिलीवर्ड हुए नवजात को किसी ने यहां फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।