New year rules: नए वर्ष के लिए दिशा-निर्देश जारी कर सरगुजा पुलिस ने सभी से की सहयोग की अपील, कहा- हम नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध
अंबिकापुर। आज रात 12 बजे से नए साल (New year rules) का जश्न शुरु हो जाएगा। लोगों ने इसकी तैयारियां भी कर रखी हैं। अक्सर देखा जाता है कि जश्र मनाने की धुन में लोग कानून की धज्जियां उड़ाते हैं। कुछ लोग शराब का इस कदर सेवन कर लेते हैं कि मारपीट तक की नौबत आ जाती है। वहीं कई युवा शहर की सडक़ों पर तेज हॉर्न वाले वाहनों में फर्राटे भरते नजर आते हैं, उन्हें किसी और की परवाह नहीं होती है। ऐसे में वे दुर्घटना भी शिकार हो जाते हैं। इसी को लेकर सरगुजा पुलिस ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सरगुजा पुलिस का कहना है कि आगामी नववर्ष (New year rules) के अवसर पर हम सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है। सभी से अनुरोध है कि एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण बनाए रखने के लिए इन नियमों का पालन करते हुए हमारा सहयोग करें।
सरगुजा पुलिस ने बताया कि इन सलाह (New year rules) का पालन कर आप सभी के लिए एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण नववर्ष सुनिश्चित कर सकते हैं। अंत में सरगुजा पुलिस की ने जिले के समस्त नागरिकों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी हैं।
इन नियमों का पालन करने की दी है सलाह-
शराब पीकर न चलाएं वाहन
मद्यपान की स्थिति में वाहन चलाना पूरी तरह से वर्जित है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा चेकिंग किए जाएगा और मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत उल्लंघनकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
New year rules: यातायात नियमों का करें पालन
समस्त यातायात संकेतों एवं गति सीमाओं का पालन (New year rules) करें। लापरवाहीपूर्ण वाहन संचालन, स्टंट प्रदर्शन अथवा तीव्र गति से गाड़ी चलाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Rules Change : आज आधी रात के बाद होने वाला है बड़ा बदलाव, 1 जनवरी 2025 से बदल जाएंगे अहम नियम…
निर्धारित पार्किंग में ही खड़ी करे गाड़ी
वाहन केवल निर्धारित स्थलों पर ही खड़े करें। अवैध रूप से खड़े किए गए वाहनों को हटाया जाएगा तथा जुर्माना आरोपित किया जाएगा।
तेज ध्वनि वाले साइलेंसर की होगी जब्ती
New year rules: तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले साइलेंसर अथवा ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न करने वाले संशोधित वाहनों को जब्त कर, चालानी कार्यवाई की जाएगी ।
सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें
पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स, चेकिंग प्वाइंट्स और सुरक्षा उपायों का पालन करें। आपकी सहायता से ही एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण नववर्ष सुनिश्चित किया जा सकता है।
सार्वजनिक शालीनता का पालन करें
उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सभ्य तरीके से उत्सव मनाएं। सार्वजनिक स्थल (New year rules) पर अनुचित आचरण, अशिष्टता अथवा दुव्यवहार करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
देर रात डीजे संगीत एवं ध्वनि प्रदूषण
निर्धारित समयावधि के उपरांत तेज आवाज में संगीत बजाना अथवा डीजे का उपयोग करना ध्वनि प्रदूषण (नियमन एवं नियंत्रण) नियमावली, 2000 के अंतर्गत दंडनीय है। उपकरण जब्त किए जाएंगे एवं उल्लंघनकर्ताओं पर जुर्माना लगाया जाएगा।
इमरजेंसी में इस नंबर पर करें डायल
सहायता हेतु 112 अथवा 94791-93599 पर संपर्क (New year rules) करें। महिलाओं की सुरक्षा हेतु 181 तथा चिकित्सा आपात स्थिति में 108 नंबर पर संपर्क करें हमारी टीम हर समय आपकी सहायता हेतु तत्पर रहेंगी।