Saturday, December 28, 2024

New Chhattisgarh: प्रदेश के 17 जिलों के ग्रामीणों को आज मिलेगा मालिकाना हक, PM मोदी करेंगे 57 लाख अधिकार अभिलेखों का वितरण, CM साय  कार्यक्रम में होंगे शामिल

New Chhattisgarh प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में  आज  छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में ग्रामीण रहवासियों को मालिकाना हक देने के साथ रिकॉर्ड ऑफ राइट्स प्रदान किया जाएगा।

रायपुरNew Chhattisgarh प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में  आज  छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में ग्रामीण रहवासियों को मालिकाना हक देने के साथ रिकॉर्ड ऑफ राइट्स प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी स्वामित्व योजना के तहत पूरे देश में 57 लाख से अधिक सम्पत्ति कार्ड का वितरण करेंगे। इनमें छत्तीसगढ़ के 17 जिलों के 50 हजार से अधिक सम्पत्ति मालिकों के भूमि संबंधी रिकार्डस शामिल हैं। स्वामित्व योजना में मालिकाना हक के साथ ही रिकॉर्ड ऑफ राइट्स प्रदान करने के लिए जिलों में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। New Chhattisgarh यह आयोजन दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ हो चुका है।

New Chhattisgarh धमतरी में होगा कार्यक्रम

New Chhattisgarh मुख्यमंत्री विष्णु देव साय धमतरी में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। इसी प्रकार उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा, उपमुख्यमत्री विजय शर्मा दुर्ग, कृषि मंत्री  रामविचार नेताम बलरामपुर-रामानुजगंज, खाद्य मंत्री  दयालदास बघेल महासमुंद, वन मंत्री  केदार कश्यप राजनांदगांव, उद्योग मंत्री  लखन लाल देवांगन, कबीरधाम, स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल बलौदाबाजार-भाटापारा, वित्त मंत्री  ओ.पी.चौधरी सरगुजा और महिला एवं बाल विकास मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। New Chhattisgarh इसके अलावा 7 अन्य जिलों कोण्डागांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, बालोद, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, सक्ती में भी स्वामित्व कार्डों का वितरण होगा।

Also Read : Akshat Agrawal murder case: अक्षत अग्रवाल हत्याकांड: आरोपी भानू बंगाली का हुआ नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट

स्वामित्व योजना के हैं कई लाभ

स्वामित्व योजना का उद्देश्य भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण के माध्यम से ग्रामीणों को संपत्ति का अधिकार प्रदान करना है। इस योजना में ड्रोन सर्वे और जीआईएस मानचित्रों की सहायता से भूमि रिकार्डस को सटीक बनाया जाएगा। New Chhattisgarh भूमि संबंधी सर्टिफिकेट मिलने से भूमि संबंधी विवादों मे कमी आएगी। सम्पत्ति की खरीदी बिक्री और हस्तान्तरण आसान हो जाएगा। भूमि मालिकों को बैंकऋण मिलने में आसानी होगी। इसके अलावा शासकीय और सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।

योजना की शुरूआत 24 अप्रैल 2020 से

स्वामित्व योजना की शुरूआत 24 अप्रैल 2020 को ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में ग्रामीण रहवासियों को मालिकाना हक देने के लिए हुई थी। New Chhattisgarh देश के अब तक 3.17 लाख गांव में ड्रोन सर्वे पूरा किया गया है एवं 1.49 लाख गांव के लिए 2.19 करोड़ सम्पत्ति कार्ड तैयार किए गए है। छत्तीसगढ़ के सभी आबादी गांव में ड्रोन सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है एवं 1384 गांवों में 1.84 लाख सम्पत्ति कार्ड तैयार किए गए है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets