NCP Leader Murder: मुंबई के निर्मलनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांद्रा इलाके में रात 9.20 बजे हुई घटना, चेहरा बांधकर आए थे आरोपी, सुपारी कीलिंग की आशंका
मुंबई। NCP Leader Murder: एनसीपी नेता (अजीत पवार गुट) बाबा सिद्दीकी की शनिवार की रात 3 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमले के वक्त वे अपने बांद्रा स्थित ऑफिस से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान 3 हमलावरों ने पिस्टल से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में बाबा सिद्दीकी के सीने में 1 तथा पेट में 2 गोलियां लगी। गंभीर हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत (NCP Leader Murder) हो गई। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि एक फरार है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा इलाके में शनिवार की रात 9:20 बजे गोली (NCP Leader Murder) मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान वे अपने पुत्र कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीक़ी के ऑफिस से बाहर निकल कर पटाखे फोड़ रहे थे।
इसी बीच घात लगाकर बैठे 3 बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। तीनों ही गोली उनके शरीर पर लगी। एक गोली (NCP Leader Murder) सीने में जबकि 2 गोलियां पेट में लगी। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर गए, इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Also Read : Ratan Tata पर बनेगी फिल्म, टाटा संस का अप्रूवल आते ही शूटिंग शुरू होगी, जानिए कौन निभाएगा किरदार
2 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर 2 हमलवारों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक हरियाणा और दूसरा उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है, जबकि तीसरा आरोपी (NCP Leader Murder) फरार है।
पुलिस इस मामले में सुपारी किलिंग की भी आशंका जताते हुए उस एंगल से जांच कर रही है। बाबा सिद्दीकी 3 बार विधायक रह चुके थे। वे एक बड़े नेता थे।
NCP Leader Murder: 9.9 एमएम पिस्टल से हमलावरों ने चलाई गोली
मुंबई पुलिस ने बताया कि हमलवारों ने बाबा सिद्दीकी पर 3 गोलियां चलाईं हैं। यह गोलियां 9 एमएम पिस्टल से चलाई गई हैं। बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बहुत अच्छे दोस्त थे उसे शाहरुख खान के भी करीबी थे। हाल ही में वे कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे।
घटना की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के अलावा बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त दिल्ली लीलावती अस्पताल देर रात को पहुंचे थे। वहीं रात तक बड़े नेताओं और अन्य करीबियों का आना जाना लगा रहा।