Sunday, March 16, 2025

जशपुर में NCC कैडेट उड़ा रहे प्लेन, 1000 फीट पर नया रोमांच, सीएम साय भी पहुंचे, ट्रेनिंग देखी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगडीह हवाई पट्टी में 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी NCC रायपुर के कैडेट्स से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके अनुभवों को जाना। उन्होंने कहा कि जशपुर के युवाओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगडीह हवाई पट्टी में 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी NCC रायपुर के कैडेट्स से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके अनुभवों को जाना। उन्होंने कहा कि जशपुर के युवाओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार युवाओं को पायलट बनने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही, उन्होंने NCC कैडेट्स को जशपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जशपुर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर जिला है, जहां काजू, चाय पत्ती, नाशपाती और सेब जैसी फसलों की खेती की जाती है।

1 महीने चलेगी NCC ट्रेनिंग

जिले में 7 मार्च से हर सुबह छोटे विमान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आगडीह हवाई पट्टी से 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी NCC रायपुर के 100 चयनित कैडेट्स को हल्के विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहली बार रायपुर के बाहर जशपुर जिले में आयोजित हो रहे इस प्रशिक्षण को लेकर कैडेट्स में भारी उत्साह देखा जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को विमान उड़ाने की बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है, जो लगभग एक माह तक चलेगी।

Also Read: Road accident: होली में 2 घरों में पसरा मातम: स्कूटी-बाइक भिड़ंत में पूर्व पार्षद के रिश्तेदार समेत 2 युवकों की मौत, 2 गंभीर

ट्विन-सीटर SW-80 विमान

आगडीह हवाई पट्टी की लंबाई 1200 मीटर और चौड़ाई 25 मीटर है। सिंगल इंजन ट्विन-सीटर वायरस SW-80 विमान से NCC कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 20 हजार फीट तक उड़ान भरने में सक्षम है। हालांकि, फिलहाल प्रशिक्षण के दौरान 1000 फीट तक ही उड़ान संचालित की जा रही है। कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि यह प्रशिक्षण कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की नींव रख रहा है। एनसीसी के एयर विंग के सी-सर्टिफिकेट परीक्षा में अच्छे ग्रेडिंग से उत्तीर्ण होने वाले कैडेट्स सीधे एयर फोर्स के इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे।

जिले में पहली बार ट्रेनिंग

जशपुर जिले में इस तरह का यह पहला NCC प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिससे स्थानीय युवाओं को भी प्रेरणा मिल रही है। सरकार द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से जशपुर के युवाओं को न सिर्फ उड़ान भरने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे अपने सपनों को साकार भी कर सकेंगे।

Related articles