Naxal News: नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोल दिया। कुछ ही देर की मुठभेड़ के बाद जवानों को भारी पड़ते देख हथियारबंद नक्सली भाग खड़े हुए। इसके बाद जवानों ने कैंप पर कब्जा कर लिया।
Naxal News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है। नक्सल मुक्त बस्तर अभियान के तहत जहां एक ओर आतंक का पर्याय बन चुके नक्सलियों को जवानों की टीम ढेर कर रही है तो दूसरी ओर सरकारी की नक्सल पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सैकड़ों की संख्या में नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर नारायणपुर जिले में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
मिली जानकारी के मुताबिक (Naxal News) नारायणपुर जिले अबूझमाड़ के कसोड़-कुमुरादी के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में जवानों ने 6 लाख रुपए नगद, 11 नग लैपटॉप, 50 किलो बारूद, 20-20 लीटर पेट्रोल, 2 कुकर बम समेत भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, इलेक्ट्रॉनिक सामान व दवाइयां बरामद की है। यह मामला कोहकामेटा थाना क्षेत्र का है।
Read more: CG Weather Alert: भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी, इन 15 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
Naxal News: बताया जा रहा है कि पुलिस कैंप पदमकोट से 4 दिन पहले डीआरजी व आईटीबीपी की 41वीं वाहिनी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली थी, जहां आज नक्सलियों से सामना हुआ। सुरक्षा बल के जवानों को भारी पड़ता देख जंगल का आड़ लेकर नक्सली भाग खड़े हुए।