Tuesday, April 1, 2025

Naxal encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में DRG और CRPF के जवानों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया, शव और हथियार बरामद

Naxal encounter: सुकमा और दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी है मुठभेड़, टॉप लीडरों के भी मारे जाने की बात आ रही है सामने

सुकमा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं। DRG और CRPF के जवानों ने इस एनकाउंटर (Naxal encounter) को अंजाम दिया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। जवानों ने 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। जबकि भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए है।

DRG और CRPF के जवानों की नक्सलियों के साथ जारी यह मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली का है। इस संबंध में DIG कमल लोचन कश्यप का कहना है कि मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियों (Naxal encounter) के शव बरामद कर लिए गए हैं।

जिस तरह मुठभेड़ स्थल से इंसास और ऑटोमैटिक हथियार मिले हैं, ऐसे में नक्सलियों के टॉप लीडर्स के मारे जाने की भी आशंका है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ खत्म होते ही स्थल की सर्चिंग की जाएगी। उसके बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा। नक्सलियों (Naxal encounter) को और नुकसान हो सकता है।

Also Read: Young girl murder: रबर से बंधे कंबल में मिली युवती की लाश, शरीर पर बना है टैटू, हत्या कर कोल खदान की पोखरी में फेंका

4 दिन पहले ही मारे गए थे 26 नक्सली

इस मुठभेड़ के 4 दिन पहले ही जवानों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया था। लगातार हो रहे एनकाउंटर से नक्सलियों (Naxal encounter) कमर टूट रही है। ऐसे में अब नक्सली 11 से 13 साल के बच्चों को संगठन में शामिल कर रहे हैं। यह खुलासा 25 मार्च को मारे गए नक्सल कमांडर के पास मिले पत्र से हुआ है।

Related articles

Jeet