Monday, March 10, 2025

Naxal affected CG: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी की हत्या की, बेटे के सामने आधी रात घर में घुसकर गला रेता

Naxal affected CG नक्सलियों ने घर में घुसकर भाजपा समर्थित सरपंच प्रत्याशी का गला रेत दिया। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।

दंतेवाड़ा. Naxal affected CG छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पंचायत चुनाव के एक सरपंच प्रत्याशी की नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने घर में घुसकर भाजपा समर्थित सरपंच प्रत्याशी का गला रेत दिया। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।

Naxal affected CG नहीं खोला दरवाजा, तोड़कर घुसे

मिली जानकारी के अनुसार देर रात 6 की संख्या में हथियारबंद नक्सली सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे के घर पहुंचे। उन्होंने रात में दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब सरपंच प्रत्याशी ने दरवाजा नहीं खोला तो कुल्हाड़ी से घर का दरवाजा Naxal affected CG तोड़कर नक्सली अंदर घुसे। जिस कमरे में सरपंच प्रत्याशी सो रहा था वहीं उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।

Read more: 11 crore fraud: 100 से 499 डॉलर जमा करने पर लाभांश देने का दिया झांसा, फिर 140 लोगों के 11 करोड़ लेकर कंपनी फरार

बेटे के सामने पिता को मार डाला

मृतक के बेटे ने बताया, नक्सलियों ने उसकी आंखों के सामने ही उसके पिता की गला रेत कर हत्या कर दी। दो नक्सली उसके पिता को पकड़े हुए थे और एक ने गला रेत दिया। फिलहाल सूचना मिलने पर अरनपुर थाना से पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। Naxal affected CG बता दें कि पिछले चार दिनों में नक्सलियों ने चार लोगों की गला रेत कर हत्या की है। नक्सली पंचायत चुनाव का विरोध कर रहे हैं।

Related articles

Mishra Sweets