Thursday, November 21, 2024

Islamophobic Backlash: इस्लामोफोबिया में फिर घिरे नसीरुद्दीन शाह, 1999 के पुराने video को निकालकर हो रही ट्रोलिंग

Islamophobic Backlash: वायरल वीडियो में एक्टर को कहते हुए देखा जा सकता है कि ‘यहां पर जो मोहब्बत मिलती है इसके लिए मेरे पास कोई अल्फाज़ नहीं है

एंटरटेनमेंट डेस्क। Islamophobic Backlash: Naseeruddin Shah बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर लगातार चर्चा में रहते हैं। कई बार इसकी वजह से उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब एक बार फिर से वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। इसी बीच इन दिनों वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ (IC 814)  को लेकर भी वो हेडलाइन्स में हैं।

इसमें उनका अहम रोल है। साल 1999 की इस सच्ची घटना के बारे में नसीरुद्दीन शाह ने बात की और बताया कि इस घटना के बाद उन्हें इस्लामोफोबिया की लहर का डर सताने लगा था, जिसके बाद लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Islamophobic Backlash
Naseeruddin Shah

Naseeruddin Shah के इस्लामोफोबिया वाले बयान हो रहे ट्रोल

दरअसल, नसीरुद्दीन शाह Naseeruddin Shah के इस्लामोफोबिया वाले बयान के बाद लोग एक्स यानी कि ट्विटर पर उनका पुराना वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसमें एक्टर को पाकिस्तान में मौजूद बात करते हुए देखा गया था। वायरल वीडियो में एक्टर को कहते हुए देखा जा सकता है, ‘यहां पर जो मोहब्बत मिलती है इसके लिए मेरे पास कोई अल्फाज़ नहीं है, जिस कदर मुझे यहां प्यार मिलता है मुझे यहां कोई डर नहीं लगता है।

यह भी पढ़ें : MS Dhoni की जिस मंदिर में अटूट आस्था वहां ग्रामीणों ने क्यों जड़ दिया ताला

यहां पर आने के बाद लोगों का प्यार मिलने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मैं घर आया हूं। Naseeruddin Shah अब उनके इस वीडियो शेयर कर एक यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह को पाकिस्तान में डर नहीं लगता है। उनको लगता है कि वो घर आए हैं। लकिन उनको भारत में डर लगता है। उन्हें इंडिया में इस्लामोफोबिया महसूस होता है।

Islamophobic Backlash: हिंदू, जिन्होंने नसीरुद्दीन शाह को लेजेंड बनाया

नसीरुद्दीन शाह के वीडियो को लेकर एक्स यूजर ने आगे लिखा, (Islamophobic Backlash) ‘हिंदू, जिन्होंने नसीरुद्दीन शाह को लेजेंड बनाया, वो उनसे डरते हैं लेकिन, पाकिस्तान परिवार की तरह है। लेकिन फिर भी ये इंडिया में क्यों हैं?’ इस वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘नसीरुद्दीन शाह को पाकिस्तान भेज देना चाहिए। Naseeruddin Shah दूसरे ने लिखा, ‘वो इंडिया से ज्यादा पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस करते है। इस पर डिबेट होना चाहिए।’ इसी तरह से लोग उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं।

Islamophobic Backlash

यह भी पढ़ें : Ministry of Civil Aviation: छोटे शहरों से भी उड़ान भर सकेंगे लोग, 50 नए हवाई अड्डे बनाएगी केंद्र सरकार

बहरहाल, अगर नसीरुद्दीन शाह के इस्लामोफोबिया वाले बयान की बात की जाए तो उन्होंने कहा था कि साल 1999 में जब कंधार हाईजैक की घटना हुई थी तो वो करीब 50 साल के थे। उन्होंने Naseeruddin Shah याद करते हुए कहा था कि वो इससे बेहद ही परेशान हो गए थे। वो डर गए थे कि इससे इस्लामोफोबिया (Islamophobic Backlash) की एक और लहर भड़क जाएगी। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। इसे उन्होंने सौभाग्य बताया था। वो इस घटना के बाद काफी बेचैन हो उठे थे।

फिल्म में जोड़े आतंकियों के असली नाम

आपको बता दें कि ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें Naseeruddin Shah नसीरुद्दीन शाह के साथ ही विजय वर्मा, दीया मिर्जा, पंकज कपूर और मनोज पहवा जैसे एक्टर्स ने अहम रोल प्ले किया है।

वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है। वेब शो में आतंकियों के हिंदू नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद इसके डिस्क्लेमर में बदलाव किए गए थे और आतंकियों के निक नेम के साथ ही उनका असली नाम भी शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें : Family Property Conflict: आंगन में पड़ी है पिता की लाश, अंतिम संस्कार की बजाए बेटों में संपत्ति को लेकर मारपीट, एफआईआर को पहुंचे थाने

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets