0 27 मई को गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन करने की थी अंतिम तिथि, 3000 से अधिक लोगों ने भरा है आवेदन
Indian Cricket News: इंडियन क्रिकेट टीम के लिए हेड कोच का चयन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। 27 मई को आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। हेड कोच के लिए बीसीसीआई को जो आवेदन मिले हैं, उनमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के नाम भी शामिल हैं। इस तरह कई बड़ी हस्तियों के नाम से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आवेदन प्राप्त हुए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अनुसार टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए 3 हजार से भी अधिक लोगों ने गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन किया है।
इन आवेदकों में अधिकांश राजनेताओं और पूर्व क्रिकेटर्स के नाम से फर्जी आवेदन किए गए हैं। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। कुछ लोग सिर्फ मनोरंजन के हिसाब से ऐसी हरकत करते हैं।
BCCI बोला- फर्जी हैं कई आवेदन
भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई थी, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई को पीएम मोदी, अमित शाह, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह समेत कई बड़े राजनेताओं और पूर्व क्रिकेटर्स के नाम से आवेदन मिले हैं, ये सभी आवेदन फर्जी हैं।
पहले भी हो चुका है ऐसा, वास्तविक नाम का अभी पता नहीं
BCCI ने 13 मई को गूगल फॉर्म्स के माध्यम से इंडिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे। इसमें कई लोगों ने फर्जी आवेदन किए। ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले राहुल द्रविड़ के कोच बनने के दौरान भी कई फर्जी लोगों ने आवेदन किए थे। वहीं वास्तविक लोगों में कितने लोगों ने आवेदन किए हैं, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।
आवेदक का नाम जानने में आसानी
बीसीसीआई की ओर से गूगल फॉर्म पर आवेदन मांगे जाने के चलते आवेदकों के नामों की जांच-परख करना आसान होता है। हेड कोच का कार्यकाल टी 20 वर्ल्ड कप के बाद एक जुलाई 2024 से शुरू होगा, जो वर्ष 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक के लिए होगा।