Narcotics Contol Bureau पुलिस ने 110 किलो गांजा के साथ इस्पात नगरी का कुख्यात गांजा तस्कर घासीदास नगर निवासी कृष्णा चौधरी को दबोचा है।
सांरगढ -बिलाईगढ. पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के बडे रैकेट का किया भांडाफोड़किया है। अब तक प्रमुख सरगना समेत 6 गिरफ्तार पुलिस ने है Narcotics Contol Bureau गांजा तस्करी की वित्तीय जांच करते हुए आरोपियों के बैंक अकाउंट को होल्ड करवाया है। पुलिस ने 110 किलो गांजा के साथ इस्पात नगरी का कुख्यात गांजा तस्कर घासीदास नगर निवासी कृष्णा चौधरी को दबोचा है।
Narcotics Contol Bureau निशानदेही पर पकड़ाया आरोपी
आरोपी के निशान देही पर पुलिस ने कई जगह छापा मार कर इस तस्करी के धंधे में संलग्न लोगों पर प्रहार किया है। Narcotics Contol Bureau गिरफ्तार मुख्य आरोपी कृष्णा चौधरी पिता परशुराम चौधरी 28 वर्ष साकिन घासीदास नगर भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग से पूछताछ की गई।
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध करवाई के सख्त निर्देश दिए है।
बिलासपुर रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला एवं एसपी पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में बीते 5 Narcotics Contol Bureau सितम्बर को सारंगढ-बिलाईगढ़ की थाना डोंगरीपाली पुलिस एवं साईबर टीम ने बिरनीपाली बेरियर के पास गांजा रेड की बड़ी कार्यवाही कर 1 आरोपी को पकड़ा था, जो पीने के पानी की बाटल परिवहन करने की आड मे गांजा तस्करी कर रहा था। जिससे 110 किलो गांजा, एक टाटा 1512 ट्रक (कुल 32 लाख रूपये की संपत्ति) जप्त किया गया।