Saturday, April 5, 2025

Crime News: पिता और चाची का चल रहा था अवैध संबंध, 14 साल के बच्चे को पता चलते ही… हो गया ये कांड

Crime News: बलौदाबाजार जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। बता दें सौंतेली मां और चाची ने अवैध संबंध के चलते 14 साल के बच्चे की हत्या की सुपारी दे दी थी।

Crime News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से अवैध संबंध के चलते एक खौफनाक साजिश का मामला सामने आया है। जहां एक जेठ और बहू के अवैध संबंध के चलते 14 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

Crime News: जानें पूरा मामला…

1 अप्रैल को ग्राम डोंगरीडीह महानदी किनारे लवन पुलिस को मिले एक 14 साल के बच्चे के शव के मामले का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक बच्चे की हत्या का मुख्य कारण अवैध संबंध है, जिसके कारण ऑनर्स सुपारी किलिंग की गई थी। (baloda bazar crime news) मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं।

पूछताछ में इन्होंने बताया कि घटना वाली रात बच्चे को बहला-फुसलाकर महानदी की ओर ले गए थे। (baloda bazar news) यहां पहले बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की। फिर लाश को रेत में गाड़कर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, डोंगरीडीह गांव में रहने वाले बच्चे के पिता ने 2 शादी की थी। पहली पत्नी दुर्गा धृतलहरे और दूसरी पत्नी मीना धृतलहरे (31 वर्ष) के बीच अक्सर अनबन होती थी। हालांकि, पति के साथ दोनों रोज साथ में काम पर जाती थीं। तब बच्चा अपनी चाची मोंगरा धृतलहरे (25 वर्ष) के साथ रहता था।

14 साल के मासूूम के रची खौफनाक साजिश

बताते हैं कि दुर्गा अक्सर मीना को ये कहकर ताना मारती कि उसने सौतेले बच्चे को अपने पास रखा है। उसका ठीक से याल नहीं रखती। इसी तरह बच्चे के पिता का उसकी चाची से भी अवैध संबंध (illicit relationship) होने को लेकर लगातार बवाल होने की बातें सामने आ रहीं हैं। दुर्गा और मोंगरा के मुताबिक इन्हीं तानों से तंग आकर उन्होंने बच्चे की हत्या की साजिश रची। उन्हें लगा कि इससे मीना दुखी होगी। मतलब सिर्फ तानों का बदला लेने के लिए उन्होंने 14 साल के मासूूम को मरवा दिया।

Read more: दो सगे भाईयों ने बहन के प्रेमी को दी दर्दनाक मौत, पहले चेहरे पर रॉड से किया वार, फिर…

सुपारी के लिए वॉट्सऐप पर भेजी थी तस्वीर

पुलिस की जांच में पता चला कि मीना और मोंगरा ने बच्चे को मरवाने के लिए सरखोर गांव के गोविंदा कोसले को 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी। उसे बच्चे की तस्वीर वॉट्सऐप पर भेजी गई थी। गोविंदा ने इस योजना में तीन नाबालिगों को शामिल किया। ये ही लोग 30 मार्च की रात करीब 8 बजे बच्चे को झूठ बोलकर महानदी की ओर ले गए। (baloda bazar news) यहां गुप्पे अंधेरे के बीच मौका पाकर तीनों ने बेल्ट से गला दबाकर बच्चे को मार दिया। फिर लाश छिपाने के इरादे से उसे वहीं रेत में दफन कर दिया और मौके से भाग निकले।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Crime News: दरअसल 1 अप्रैल को महानदी के किनारे एक बच्चे का शव रेत में दबा हुआ मिला था। शव मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी थी। संदिग्धों, परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ और पूरी जांच के बाद बच्चे के मर्डर का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related articles