Murder Mistry koria ये दोनों मौत का मामला एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। दोनों मृतक नाबालिग है और चंपाझर ग्राम के रहने वाले थे।
कोरिया। Murder Mistry koria जिले के पटना थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग अलग मौत का मामला सामने आई। जहां एक तरफ चम्पाझर गांव में एक नाबालिक ने अपने घर पर ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, जबकि दूसरे नाबालिग की लाश चंपाझर ग्राम के घुटरीटोला जंगल में मिली। ये दोनों मौत का मामला एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। Murder Mistry koria दोनों मृतक नाबालिग है और चंपाझर ग्राम के रहने वाले थे।
घबराहट में आत्महत्या की आशंका
Murder Mistry koria बताया जा रहा है कि बीस नवंबर को अमन सिंह घर से ब्रेड बेचने सायकल से निकला और जब वापस नहीं आया तो उसके परिजनों के द्वारा थाना में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी गई। इसमें पुलिस के द्वारा जब जांच शुरू की गई तो डोकेश्वर सिंह Murder Mistry koria नामक नाबालिग को एक अन्य लड़के के साथ 22 नवंबर को थाना में पूछताछ के लिए बुलाया गया फिर उन्हें वापिस घर भेज दिया गया था।
यह भी पढ़ें : Student murder: लापता 7वीं कक्षा के छात्र की मिली गला कटी लाश, शक पर पुलिस ने 14 वर्षीय किशोर को बुलाया तो लगा ली फांसी
Murder Mistry koria पुलिस कप्तान मौजे पर पहुंचे
Murder Mistry koria 23 नवंबर की सुबह जब पुलिस को सूचना मिली कि डोकेश्वर के द्वारा अपने घर पर ही फांसी लगा ली गई है, तब पटना पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की ही जा रही थी। तभी पुलिस की दूसरी टीम को चम्पाझर इलाके के घुटरा जंगल में गुमशुदा बालक अमन सिंह का गला रेता हुआ शव बरामद हुआ। Murder Mistry koria वही पुलिस को कुछ दूरी पर एक चाकू और खून से सना पत्थर भी मिला। मौके पर एसपी के अलावा फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉग स्क्वायड की टीम पहुचीं। प्रथम दृष्टया गला रेतकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। Murder Mistry koria पुलिस ने दोनो शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शवों को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
खुलकर नहीं कह रही पुलिस
Murder Mistry koria फिलहाल पुलिस इस मामले में बहुत कुछ खुलकर नही कर रही है और दोनों मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृत अमन की सायकल भी बरामद की है जिसे बेचने का प्रयास एक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था। कुछ मह्त्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ जरूर लगे है। Murder Mistry koria फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाला बालक भी ब्रेड बेचने का काम करता था परिजनों से पूछताछ चल रही है।