Murder in Sitapur: 35 वर्षीय महिला दोपहर को निकली थी घर से, शाम तक नहीं लौटने पर पति अन्य लोगों के साथ खोजते हुए पहुंचा खेत के पास, कपड़े भी थे अस्त-व्यस्त, दुष्कर्म की भी आशंका
अंबिकापुर। Murder in Sitapur: संदीप हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी पकड़ा भी नहीं गया कि सीतापुर थाना क्षेत्र से एक और हत्या की खबर सामने आई है। इस बार महिला की दरिंदगी से हत्या (Murder in Sitapur) की गई है। घटनास्थल को देखने के बाद यह साफ नजर आया कि महिला ने अपने आप को बचाने काफी संघर्ष किया होगा। उसके सिर व गले पर धारदार हथियार से प्रहार करने के निशान मिले हैं, वहीं उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। ऐसे में दुष्कर्म की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सूचना पर सीतापुर विधायक भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वंदना निवासी कांति पैंकरा पति सुकृत पैंकरा 35 वर्ष शुक्रवार की दोपहर घर से खेत की ओर जाने के नाम पर निकली थी। वह धान के खेतों से घास निकालने गई थी। शाम तक जब वह घर नहीं आई तो परिजन परेशान हो गए।
इसके बाद पति अन्य लोगों के साथ खेत के पास पहुंचा तो मेड़ पर उसकी संदिग्ध हालत में लाश पड़ी थी, उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। सिर व गला लहूलुहान था। ऐसे में उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि किसी ने उसकी हत्या (Murder in Sitapur) कर दी है।
Murder in Sitapur: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
इसकी सूचना गांव वालों ने तत्काल सीतापुर पुलिस को दी। खबर मिलते ही सीतापुर एसडीओपी, पुलिस की टीम व फॉरेंसिक एक्सपर्ट घटनास्थल पर पहुंचे। जांच में महिला के सिर पर गले पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या (Murder in Sitapur) करने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को बरामद कर सीतापुर अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया। शनिवार को पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया।
महिला ने खुद को बचाने किया पूरा प्रयास
पुलिस की जांच में खेत में महिला के भागने (Murder in Sitapur) के निशान मिले हैं। वहीं उसकी फूटी हुई चूडिय़ां तथा कपड़े भी मिले हैं। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि दरिंदे से बचने महिला ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी होगी, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
सीतापुर विधायक भी पहुंचे मौके पर
महिला की हत्या (Murder in Sitapur) की सूचना मिलते ही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने कहा है। वहीं पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। दुष्कर्म की आशंका को लेकर पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।