Murder in extra marital affair: पति को लग गई थी पत्नी के अवैध संबंध की भनक, रात में हुई बहस के बाद पति को प्यार से खाना खिलाया, फिर ले ली जान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंबिकापुर। अवैध संबंध (Murder in extra marital affair) के चक्कर में पत्नी द्वारा पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र का है। यहां शुक्रवार की रात एक पत्नी ने अपनी 5 वर्षीय बेटी के सामने पति की हत्या कर दी। मर्डर से पहले उसने पति को नींद की गोलियां खिलाईं, फिर सिर में पॉलीथिन पहनाकर खाट से हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद अपने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। इससे उसकी मौत हो गई। बिस्तर पर महिला ने लोहे का हथियार भी रखा था, ताकि विपरीत परिस्थिति में उसका भी उपयोग कर सके। फिर वह ताला लगाकर दूसरे घर में चली गई। सुबह बेटी ने ही सबके सामने मां द्वारा अपने पिता की हत्या करने की बात बताई।
सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना के ग्राम बकनाकला निवासी मोहम्मद उम्मद पिता बदरूद्दीन 32 वर्ष की शुक्रवार की रात गला दबाकर हत्या (Murder in extra marital affair) कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी 26 वर्षीय मेहरून्निशा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी का किसी और से अवैध संबंध है।
यह बात उसे पता चल चुकी थी। इसी बीच शुक्रवार की रात पत्नी से उसका विवाद हो गया। बहस शांत होने के बाद पत्नी ने खाने में नींद की गोलियां डालकर पति को खिलाया। खाना खाने के बाद ओवरडोज से बेहोशी (Murder in extra marital affair) की हालत में आ गया और खाट पर लेट गया।
Also Read: Crime in cg : तूने मुझे चिकन का पीस कम क्यों दिया और अपने ही सगे भाई पर चला दिया चाकू, मां को भी…
Murder in extra marital affair: पत्नी ने गला घोंटकर मार डाला
पति के सोने के बाद पत्नी ने उसके हाथ-पैर खाट से बांध दिए। फिर सिर में पॉलीथिन पहनाने के बाद दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। उसने 3 वर्षीय बेटी के सामने ही पूरी वारदात (Murder in extra marital affair) को अंजाम दिया। उसने बेटी से कहा कि अब्बू सो रहे हैं, हमलोग दूसरे घर में सोने चलते हैं। फिर वह ताला लगाकर वहां से चली गई।
बेटी ने बताया- मां ने कैसे की हत्या?
सुबह बेटी ने परिजनों व पड़ोसियों को बताया कि अम्मी ने अब्बू को कैसे (Murder in extra marital affair) मारा। इसके बाद परिजनों ने आरोपी मेहरून्निशा को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही लुंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के बयान के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट व बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।