Tuesday, September 24, 2024

Murder in CG: अंबिकापुर के युवक की रायपुर में चाकू से गोदकर हत्या, अधिकारी से कहा था, साहब, मेरे बेटे का जन्मदिन है, सुबह जल्दी चलेंगे

Murder in CG: अंबिकापुर कलेक्टोरेट में पदस्थ ट्राइबल डेवलपमेंट ऑफिसर का था निजी वाहन चालक, रायपुर के तेलीबांधा में मरीन ड्राइव तालाब के पास टहलने के दौरान लुटेरों ने मारा चाकू, पूर्व CM, डिप्टी सीएम ने जताई नाराजगी

अंबिकापुर। Murder in CG: अंबिकापुर के युवक की सोमवार की सुबह रायपुर के तेलीबांधा में मोबाइल लूटने आए 3 बदमाशों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी। युवक अंबिकापुर कलेक्ट्रेट में पदस्थ ट्राईबल डेवलपमेंट अधिकारी का निजी वाहन चालक था। हत्या (Murder in CG) वाले दिन ही उसके मासूम बेटे का जन्मदिन था। रविवार की शाम उसने अधिकारी से कहा था कि साहब, कल सुबह जल्दी चलेंगे, मेरे बेटे का जन्मदिन है। इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

अंबिकापुर से लगे ग्राम सरईटिकरा निवासी ईश्वर राजवाड़े (Murder in CG) कलेक्ट्रेट में पदस्थ ट्राईबल डेवलपमेंट ऑफिसर राजीव पाठक का निजी ड्राइवर था। रविवार को वह अधिकारी को लेकर किसी काम से रायपुर गया था।

यहां राजीव पाठक को कमरे में छोड़कर उसने कहा कि वह तेलीबांधा में अपने एक रिश्तेदार के घर रात भर रुक जाएगा। उसने यह भी कहा था की साहब, कल मेरे बेटे का बर्थडे है तो सुबह जल्दी अंबिकापुर के लिए निकल जाएंगे। इस पर ऑफिसर ने हामी भरी थी।

Also Read: Doctor beaten: अंबिकापुर में डॉक्टर से मारपीट, बाइक अड़ाकर रास्ते में खड़े 6 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

Murder in CG: लुटेरों ने चाकू मारकर की हत्या

रातभर रिश्तेदार के घर रुकने के बाद सोमवार की सुबह वह तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव तालाब के पास टहल रहा था। इसी दौरान 3 बदमाश वहां पहुंचे और उससे मोबाइल लूटने लगे।

युवक ने जब विरोध किया तो तीनों ने चाकू से गोद कर उसकी हत्या (Murder in CG) कर दी। वह मदद के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया। शरीर से ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पूर्व सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम ने बोला हमला

इस घटना (Murder in CG) को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। भूपेश बघेल ने कहा कि अब सरकार को लोगों से कह देना चाहिए कि वह अपनी सुरक्षा स्वयं करें।

वहीं सिंहदेव ने कहा है कि इस घटना से मन बहुत व्यथित है, प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है। इधर कांग्रेस की प्रदेश उप प्रभारी जरिता लैपथलांग ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा।

घर पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

रायपुर के तेलीबांधा पुलिस ने पीएम पश्चात युवक का शव उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया। शव जब युवक के सरईटिकरा स्थित घर पहुंचा तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। इधर सरगुजा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के घर पहुंचा और परिजनों को ढाढस बंधाया।

Related articles

spot_img