Monday, April 14, 2025

Murder in Ambikapur: Video: सो रहे युवक की ईंट से कुचलकर नृशंस हत्या, फिर घसीटकर नाली में फेंकी लाश, झारखंड में है आरोपी का लोकेशन

Murder in Ambikapur: शहर के नमनाकला झंझटपारा स्थित नाली में पड़ा मिला युवक का शव, फूल व्यवसायी के गोदाम में सो रहा था, हत्या कर फरार हुआ व्यवसायी का भाई

अम्बिकापुर। शहर के फूल व्यवसायी के दुकान में काम करने वाले युवक की नृशंस हत्या कर उसकी लाश नाली में फेंक दी गई। शुक्रवार की सुबह युवक का सिर और जबड़ा ईंट से कुचला (Murder in Ambikapur) हुआ मिला। सूचना पर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। हत्या के शक की सुई फूल व्यवसायी के भाई के ऊपर घूम रही है। रात में वह फूल गोदाम में मृतक के साथ ही सो रहा था। वारदात के बाद से वह फरार है, उसका लोकेशन झारखंड बता रहा है। पुलिस की एक टीम व्यवसायी को हिरासत में लेने के बाद उसे लेकर झारखंड रवाना हो गई है।

शहर के नमना कला निवासी बीरबल यादव की सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे फूलों की दुकान है। दुकान में दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी निवासी जुगनू उर्फ मनबोध यादव 26 वर्ष (Murder in Ambikapur) पिछले 7 साल काम कर रहा था। वह बीरबल के गोदाम नमनाकला के झंझट पारा में रहता था।

शुक्रवार की सुबह मनबोध उर्फ जुगनू की लाश गोदाम के पास ही नाली में पड़ी मिली। गोदाम और नाली के पास खून के छींटे पड़े हुए थे। इससे यह मामला हत्या का बताया जा रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Also Read : दलित युवक को बीच चौराहे नग्न कर बेरहमी से पीटा, पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन… Video हुआ वायरल, कानून व्यवस्था पर सवाल?

Murder in Ambikapur: फूल व्यवसायी का भाई फरार

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि गुरुवार की रात फूल व्यवसायी बीरबल का भाई संजय यादव भी मृतक जुगनू के साथ गोदाम में सोने गया था। वारदात (Murder in Ambikapur) के बाद से वह फरार है।

पुलिस ने बीरबल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने रात में जुगनू के साथ भाई संजय यादव के होने की जानकारी दी।

परिजनों ने किया हंगामा

इधर मृतक के परिजनों ने उस समय हंगामा शुरू कर दिया, जब शव पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाता है, तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। उन्हें समझाइश देने सीएसपी भी पहुंचे थे।

ईंट से कुचलकर हत्या, झारखंड में लोकेशन

अब तक की जांच में ये बात सामने आई है कि संजय यादव ने ही जुगनू उर्फ मनबोध यादव की ईंट से कुचलकर हत्या (Murder in Ambikapur) की है। उसका लोकेशन झारखंड बता रहा है। पुलिस ने व्यवसायी बीरबल यादव को हिरासत में लिया है।

कोतवाली पुलिस की एक टीम उसे लेकर झारखंड गई है। संदेही संजय के पकड़ में आने के बाद ही हत्या (Murder in Ambikapur) के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Related articles