Korba Murder Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा के जंगल में मिले युवती की अधजली लाश के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि युवती शिक्षक के साथ लिव-इन रह रही थी और….
Murder Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तीन दिन पहले महिला की अधजली लाश मिलने के मामले में पुलिस ने एक टीचर को गिरफ्तार किया है। दोनों करीब 5-6 साल से लिव इन में थे। महिला शादी के 15 दिन बाद ही अपने पति को छोड़कर आरोपी शिक्षक के पास आ गई थी। दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर शिक्षक ने उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया।
पत्नी की तरह रखा खर्च मांगने पर गला घोंटकर मारा
जानकारी के मुताबिक, 3 मार्च को पाली विकासखंड के गांव बगदरा के पास गिद्धराइलमाड़ा पहाड़ के पास अर्द्धनग्न व जली हुई अवस्था में लाश मिली थी। पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए एक शिक्षक और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। मृत महिला की पहचान शशिकला से की गई है, जो पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र की रहने वाली थी। शिक्षक के साथ लिव इन रिलेशनशिप (Live in Partner Murder Case) में रह रही थी। रोजाना की जरूरतों के लिए पैसे मांगने पर शिक्षक के साथ विवाद होता था और यही उसकी हत्या का कारण बना।आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है।

Murder Case: पुलिस ने बताई सच्चाई
कोरबा पुलिस ने बताया कि 3 मार्च को पाली थानांतर्गत गांव बगदरा गिद्धराइलमाड़ा पहाड़ किनारे घने जंगल में एक महिला की अधजली लाश मिली थी। शरीर पर आधा कपड़ा था, आधा शरीर निर्वस्त्र था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छानबीन की। मृत महिला की पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में संपर्क किया। मृतक की पहचान विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत कोरबी चौकी की रहने वाली शशिकला पुलस्त से की गई, जो लगभग 27 वर्ष की थी। लड़की की अंगूठी और ब्रेसलेट को देखकर उसके भाई अशोक ने शव की पहचान की।
पुलिस ने इसके बाद लड़की के बारे में जानकारी जुटाई और छानबीन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। तब पुलिस को पता चला कि वर्ष 2018 से शशिकला शिक्षक नीलम दास उम्र 46 वर्ष के साथ रह रही थी। मिलन दास ने उसे कटघोरा में एक किराए के मकान में रखा था। घटना से पहले दोनों के बीच 28 फरवरी की सुबह लगभग 10 से 11 बजे के बीच विवाद हुआ था। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए शशिकला मिलन दास से पैसे मांग रही थी लेकिन मिलन उसे पैसे देने को तैयार नहीं था। इसे लेकर दोनों के बीच नोंकझोंक और मारपीट की (Murder Case) नौबत आ गई थी। विवाद बढ़ने पर शशिकला ने मिलन दास का बाल पकड़कर खींच दिया था। जिस समय यह घटना हुई थी उस समय मिलन का ड्राइवर सावन यादव उम्र 30 वर्ष निवासी रंगोले थाना पाली भी घर के बाहर मौजूद था।
सिर का बाल खींचने से आरोपी को आया था गुस्सा
सिर का बाल खींचने से मिलन दास इतना आक्रोशित हो गया कि उसने गमछा शशिकला के गले में लपेटकर खींच दिया और तब तक खींचे रखा जब तक शशिकला की मौत नहीं हो गई। घटना के बाद मिलन डर गया और उसने अपने ड्राइवर सावन यादव को भरोसे में लिया। दोनों ने शशिकला के शव को कटघोरा स्थित किराए के मकान में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया।
रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच जब पड़ोसी सो गए और आसपास का क्षेत्र शांत हो गया तब मिलन ने अपने ड्राइवर सावन के साथ मिलकर कमरे का दरवाजा खोला और शशिकला के शव को उठाकर अपने स्कार्पियो सीजी-12एजी-9226 में डाल दिया। यहां से लेकर बगदरा के रास्ते जंगल गए। गिद्धराइलमाड़ा पहाड़ के नीचे घनघोर जंगल में स्कार्पियो से शव को (Murder Case) उतारकर पेट्रोल छिड़क दिया। शव को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद आरोपी घर लौट गए। आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने का केस दर्ज किया गया है।

पहले कराई थी शादी, फिर बुला लिया था अपने पास
बताया जाता है कि मिलन दास वर्तमान में कोरबी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाद के हाईस्कूल में शिक्षक है। अपने शिक्षकीय कार्य के दौरान ही वह शशिकला के संपर्क में आया था। शशिकला को पढ़ाता था। इसी बीच शशिकला के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ गई थी। बताया जाता है कि शशिकला की शादी भी शिक्षक ने कराई थी लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद शशिकला अपने ससुराल को छोड़कर मिलन दास के पास आ गई थी। शिक्षक मिलन ने उसे कटघोरा में किराए के मकान में रखा था और 4500 रुपए मकान का किराया देता था। मिलन के चार बच्चे भी हैं जो अपनी मां के साथ रंगोले थाना पाली के गांव में रहते हैं। मिलन पत्नी को शशिकला से अपने संबंधों की जानकारी दी थी, लेकिन परिवार के सदस्यों को मालूम नहीं था।