Thursday, November 14, 2024

Murder case bilaspur: पत्नी की हत्या करके रातभर शव के पास बैठा रहा 75 साल का बुजुर्ग, बेटे को बोला पुलिस को बुलाओ, मैंने तुम्हारी मां को मार दिया…

Murder case bilaspur: ग्राम कर्रा निवासी घासीराम यादव (75) खेती-किसानी करता है। घर में वह अपनी पत्नी पुनीता यादव (55) के साथ रहता था। साथ ही घर में उसका बेटा कृष्णा और बहू भी रहते हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

बिलासपुर. पत्नी से विवाद होने पर एक 75 साल के बुजुर्ग ने अपनी 55 साल की पत्नी की हत्या कर दी। वह रातभर पत्नी के शव के पास बैठा रहा। सुबह बेटा से बोला कि पुलिस को बुलाओ मैंने तुम्हारी मां को मार दिया है। यह पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार हत्या की वारदात चरित्र शंका के चलते हुई है।

Murder case bilaspur

यह भी पढ़ें : Pen down : छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर को कलम बंद, हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांगों का किया समर्थन

Murder case bilaspur कैरेक्टर पर शक, इसलिए मार डाला

ग्राम कर्रा निवासी घासीराम यादव (75) खेती-किसानी करता है। घर में वह अपनी पत्नी पुनीता यादव (55) के साथ रहता था। साथ ही घर में उसका बेटा कृष्णा और बहू भी रहते हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Murder case bilaspur पुलिस ने आरोपी घासीराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब उसने बताया कि उसकी पत्नी के साथ आए दिन विवाद होता था। उसकी गतिविधियां ठीक नहीं थी। इधर-उधर जाने से मना करने पर विवाद करती थी। Murder case bilaspur  बुधवार की रात भी उसके साथ विवाद हुआ, तब उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : religious conversion : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर फिर बवाल, ईसाई समुदाय के लोगों को गांव में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, शव दफनाने को लेकर हुआ जमकर विवाद

बेटे ने देखा सुबह, मर गई थी मां

Murder case bilaspur बुधवार की रात घासीराम उसकी पत्नी और परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद कमरे में सो गए। इस दौरान घासीराम और उसकी पत्नी पुनीता अलग कमरे में सो रहे थे। गुरुवार की सुबह जब कृष्णा यादव की नींद खुली, तब तक उसके पिता घासीराम और मां के कमरे का दरवाजा नहीं खुला था, तब वह झांककर देखने लगा। कृष्णा को देखकर घासीराम ने कहा कि तेरी मां को मार दिया हूं, पुलिस को बुलाकर लाओ।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets