Thursday, November 21, 2024

रसगुल्ला खाकर 1 दर्जन से अधिक बच्चे और बड़े पहुंचे अस्पताल, शादी के बाद बचा था बासी

0 उल्टी, दस्त व चक्कर आने की शिकायत के बाद परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, बासी रसगुल्ला खाना पड़ा भारी

सूरजपुर। शादी समारोह के बाद बचे रसगुल्ले को खाकर 6 मई को भैयाथान क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक बच्चे, युवा व बुुजुर्ग बीमार पड़ गए। कुछ तो मितानिनों की दवा से ठीक हो गए लेकिन 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यहां उनका उपचार किया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक के ग्राम केवरा के गड़ेरियाडीह बस्ती में 3 दिन पूर्व शादी हुई थी। यह गांव पंडो बाहुल्य है। शादी में सबने खाना खाया, दुल्हन की विदाई भी हो गई। 3 दिन बाद भी शादी के रसगुल्ले बचे हुए थे, जिसे 6 मई को उन्होंने गांव के लोगों को बांट दिए।

3 दिन बासी रसगुल्ला जिसने भी खाया, उसे उल्टी-दस्त व चक्कर आने की शिकायत होने लगी। संभवत: रसगुल्ला खराब हो चुका था। इस वजह से लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। यह देख गांव की मितानिनों ने कुछ लोगों को दवाई दी और उनकी हालत में सुधार आया।

14 लोग अस्पताल में भर्ती

इधर करीब 14 बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक की हालत में सुधार नहीं आने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज किया गया। सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets