Ambikapur News: अंबिकापुर जिले में प्रशासन रहवासियों पर सख्ती बरत रही है। जानकारी के मुताबिक 50 से अधिक परिवारों को बेदखली का नाटिस जारी कर चेतावनी दी है। ऐसे में लोगों में असंतोष और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
Ambikapur News: अंबिकापुर के रहवासियों को प्रशासन ने बड़ा झटका दे दिया है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित गंगापुर खुर्द क्षेत्र के 50 से अधिक परिवारों को बेदखली का नोटिस मिला है। बताया जा रहा है कि यह नोटिस 4 अप्रैल को जारी किया गया है।
Ambikapur News: रहवासियों को कार्रवाई के एक दिन पहले नोटिस
बता दें प्रभावितों को 7 अप्रैल को नोटिस दिया गया यानी कार्रवाई के एक दिन पहले ही नोटिस (eviction notice) मिला है, ऐसे में लोगों में असंतोष और आक्रोश फैल गया। वहीं दूसरी ओर प्रशासन का दावा कर रहा है कि रहवासियों ने शासकीय नजूल भूमि पर बिना वैध दस्तावेज के मकान बना रखे हैं, जो अतिक्रमण की श्रेणी में आता है।

प्रशासन ने दी चेतावनी
Ambikapur News: प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि 8 अप्रैल 2025 तक स्वयं कब्जा नहीं हटाया गया तो प्रशासन बलपूर्वक कार्रवाई करेगा और सामग्री राजसात की जाएगी। (CG News) स्थानीय निवासी वर्षों से निवास का हवाला देकर प्रशासन से सुनवाई और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। कार्रवाई के एक दिन पहले नोटिस देने से लोगों में आक्रोश चरम पर है।