Friday, April 25, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ में 1 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों की जांच, रायपुर के इन इलाकों से शुरू होगा सत्यापन

CG News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर सख्ती बरती जा रही है। भारत सरकार ने पाकिस्तान से आए सभी नागरिकों को अगले 48 घंटे में भारत छोड़कर पाकिस्तान जाने का निर्देश दिया गया था। केंद्र सरकार के इस निर्देश पर छत्तीसगढ़ में भी पाकिस्तान से आए लोगों की जांच और सत्यापन भी किया जाएगा।

CG News: केंद्र सरकार के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में भी पाकिस्तान से आए लोगों की जांच होगी, बताया जा रहा है करीब 2000 लोग पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ आए हैं, जिनमें 1800 लोग तो रायपुर में ही रह रहे हैं, ऐसे में सभी जांच होगी और उनका सत्यापन भी किया जाएगा। इनमें 95% सिंधी समाज के लोग हैं, जबकि शेष मुस्लिम शामिल हैं।

CG News: देश छोड़ने का सख्त निर्देश

पुलिस अब इनके वीजा और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से जारी किया गया दीर्घकालिक वीजा तो रद्द नहीं किया जाएगा और इन्हें देश भी नहीं छोड़ना होगा, लेकिन अन्य वीजा में आए लोगों को देश छोड़ने का सख्त निर्देश दिया गया है।

Read more: J&k terrorist attack : पहलगाम हमला, भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रोका, अटारी सीमा भी बंद, जानें कैसे एक झटके में पाकिस्तान को प्यासा मार सकता है भारत?

राजधानी के इन इलाकों से शुरू होगा सत्यापन

CG News: रायपुर के सड्‌डू, महावीरनगर, बोरियाकला, और माना रोड जैसे इलाकों में इन लोगों ने अपने घर बना लिए हैं। अब पुलिस और प्रशासन नए सिरे से इनकी सूची तैयार कर रहा है, ताकि उनकी नागरिकता और वीजा स्थिति का सत्यापन किया जा सके। जिन्हें अभी नागरिकता नहीं मिली, उनकी पहचान भी की जा रही है।

वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा से अधिक समय तक भारत में न रहे।

Related articles