Wednesday, April 2, 2025

Monsoon 2024: अगले 24 घंटे में सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया सहित इन 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

0 लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, कोरिया जिले में आज दिनभर होती रही बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। गुरुवार को राजधानी समेत कई जगहों पर बादल छाए रहे और सुबह से बारिश होती रही। अगले 24 घंटे में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर भारी बारिश की संभावना जताई है।


मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है। जून के आखिरी दिनों में बारिश में कमी आई थी. जुलाई में इसकी भरपाई होने की संभावना है।

दो दिन बाद प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर में बारिश कम हुई है। राजधानी में अब तक 180.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।


अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा पर जांजगीर जिले में एक- दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।

Related articles

Jeet