Friday, September 20, 2024

मोबाइल फोन होंगे सस्ते, कैंसर की दवाइयों की कीमत घटेगी, पहली नौकरी से ईपीएफओ में मिलेंगे 15 हजार अतिरिक्त

नई दिल्ली . वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना 7वां बजट को संसद में पेश कर रही हैं। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। वित्त मंत्री ने इस बजट में गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है। युवाओं के लिए रोजगार, कौशल, एमएसएमई, मध्यम वर्ग पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है। निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि इनकम टैक्स को आसान बनाया जाएगा। समय पर टीडीएस न भरना अब अपराध नहीं होगा।

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया। नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडेक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया है। अब 3 से 7 लाख रुपए तक 5 फीसदी, 7 से 10 लाख रुपए तक 10 फीसदी, 10 से 12 लाख रुपए तक 15 फीसदी। 12 से 15 लाख तक 20 फीसदी कर दिया है।

वित्त मंत्री बजट में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मोबाइल फोन-चार्जर सस्ते होंगे। इसके अलावा बिजली के तार, एक्सरे मशीन सस्ती होंगी। कैंसर की इवाइयों जनता को बड़ी राहत देते हुए कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। इसके साथ ही सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया है।

इसके अलावा किसान के लिए 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर होगी। राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, ईपीएफओ में पहली बार रजिस्टर करने वाले कर्मचारियों को 15 हजार रुपए की मदद मिलेगी। देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन दिया जाएगा। लोन का 3 फीसदी तक पैसा सरकार वहन करेगी। इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे, जिससे हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा।

मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए। 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी। महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी।

Related articles

spot_img