Tuesday, January 14, 2025

MLA car accident: कुंभ स्नान करने जा रहे विधायक की कार की ट्रक से हुई भिड़ंत, पत्नी व 2 पुत्री समेत 7 घायल

MLA car accident: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर बभनी थाना क्षेत्र के प्रश्न नधिरा मोड़ के पास हुआ हादसा, कार के उड़े परखच्चे, विधायक समेत सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के भाटापारा से कांग्रेस विधायक (MLA car accident) रविवार को अपने परिवार सहित 8 लोगों के साथ कार से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ स्नान करने जा रहे थे। इसी बीच अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोड़ पर कार की ट्रक से आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में विधायक समेत परिवार के 7 सदस्य घायल हो गए। सभी को म्योरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाटापारा विधायक इंद्र साव 55 वर्ष, अपनी पत्नी प्रतिमा साव 53 वर्ष, 2 पुत्रियों सजुश्रुति साव 27 वर्ष, स्वाति साव 25 वर्ष सहित परिवार की 2 महिलाओं 32 वर्षीय मधुरिमा साव पिता राजेंद्र साव, सरस्वती साव पति राजेंद्र साव 53 वर्ष व पीएसओ तोकेश्वर यादव पिता मक्खन लाल यादव 28 वर्ष के साथ कुंभ स्नान करने प्रयाग राज अपनी कार (MLA car accident) से रविवार की सुबह निकले थे।

MLA car accident
MLA car accident

वे अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर रेणुकूट से पूर्व बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम नधिरा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे (MLA car accident) उड़ गए। वहीं कार में सवार विधायक, उनकी पत्नी, दोनों पुत्रियां समेत 7 लोग घायल हो गए। विधायक की पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Also Read: Political war: “छत्तीसगढ़ के रामायण” वीडियो पर भाजपा-कांग्रेस में महाभारत शुरू, CM विष्णुदेव को “राम” और पूर्व सीएम भूपेश को दिखाया गया “रावण”, इन्हें विभीषण, ताड़का और मारिच बताया

MLA car accident: अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा सभी घायलों को कार (MLA car accident) से बाहर निकालकर म्योरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हादसे में ट्रक चालक म्योरपुर के ग्राम आरंगपानी निवासी तेज नारायण पिता रामलखन गोड़ भी घायल हो गया। इधर डॉक्टरों ने विधायक की पत्नी प्रतिमा साव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। यहां उनका इलाज जारी है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets