Friday, November 22, 2024

Miscreants beaten car rider: बीच शहर बाइक सवार 3 बदमाशों ने की कार सवार युवक की पिटाई, पहले खुद मारी थी टक्कर

Miscreants beaten car rider: युवकों ने बाइक से पहले कार को मारी थी टक्कर, जब कार चालक ने कहा कि देखकर चलाने कहा तो की मारपीट, कार के शीशे भी तोड़े, शहर में तीन स्थानों पर की मारपीट

अंबिकापुर। डॉक्टर के पास नंबर लगाने अंबिकापुर पहुंचे कार सवार युवक को बाइक सवार 3 बदमाशों को समझाइश देना महंगा पड़ गया। तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। कार चालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। दरअसल संगम चौक के पास बाइक सवार 3 युवकों ने कार को पीछे से टक्कर मार दी थी। इस पर कार चालक ने उन्हें देखकर चलाने कहा। इस बात पर युवकों ने रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। फिर कोतवाली जाने के दौरान युवकों ने थाना चौक के पास भी कार चालक की पिटाई (Miscreants beaten car rider) की। अंत में भागकर कार चालक अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा तब उसकी जान बची।

बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोखनिया निवासी सत्येन्द्र जायसवाल बुधवार को अपनी कार क्रमांक सीजी 29 एसी 1007 से अंबिकापुर (Miscreants beaten car rider) आया था। उसके साथ कार में एक दोस्त भी था। वह शहर के इमलीपारा स्थित निजी अस्पताल में डॉक्टर के पास नंबर लगाने जा रहा था। इसी बीच देवीगंज रोड में संगम चौक के पास बाइक क्रमांक सीजी 15 डीयू 4898 में सवार 3 युवकों ने कार को पीछे से टक्कर मार दी।

Miscreants beaten car rider
demo pic

इस पर उसने बाइक सवारों को कहा कि थोड़ा देखकर गाड़ी चलाया करो। यह बात बाइक सवार युवकों को नागवार गुजरी और उन्होंने कार के सामने बाइक अड़ाकर उससे गाली-गलौज शुरु कर दी। यहीं नहीं तीनों ने उसकी पिटाई (Miscreants beaten car rider) भी कर दी।

मारपीट से आहत कार सवार जब इसकी शिकायत करने कोतवाली की ओर जाने लगा तो बाइक सवारों ने उसका पीछा किया और थाना चौक के पास रोक कर अन्य दोस्तों को भी बुला लिया। यहां फिर सभी ने मिलकर कार चालक की पिटाई की।

Also Read: Death injection: शिक्षिका से मेडिकल संचालक बोला- मेरे पास आपके दर्द का इलाज है, फिर लगाया ऐसा इंजेक्शन कि हो गई मौत

तोड़ दिए कार के शीशे, रिश्तेदार के घर पहुंचे

बाइक सवार युवकों ने कार चालक की पिटाई (Miscreants beaten car rider) करने के साथ ही उसके कार के शीशे भी पत्थर से मारकर तोड़ दिए। यह देख कार चालक व उसका दोस्त वहां से किसी तरह भाग निकले। वे विश्वकर्मा मंदिर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचे, लेकिन बाइक सवार बदमाश वहां भी पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे। शोरगुल सुनकर जब पड़ोस के लोग इकट्ठे हुए तो आरोपी वहां से फरार हो गए।

Also Read: Rebellion in bhilai : भिलाई में बलवा, पुलिस पर बरसे पत्थर, अधिकारी की उंगली टूटी, प्रदर्शनकारी का सिर फूटा, जानिए क्यों बने हालत, वजह क्या है…

Miscreants beaten car rider: कार चालक ने दर्ज कराई रिपोर्ट

अपने साथ हुई मारपीट की घटना की रिपोर्ट कार सवार सत्येंद्र जायसवाल ने कोतवाली में दर्ज कराई है। उसने एक आरोपी को पहचान भी लिया है। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने साकेत व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 126 (2), 296, 391 (2), 324 (4), 3, 5 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets