Minister son crime घटना 9 अक्टूबर की रात की है। घटना का वीडियो वायरल है। जिसमें प्रबल पटेल पुलिसकर्मियों के साथ गुत्थम-गुत्था होता नजर आ रहा है।
मध्यप्रदेश । Minister son crime मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल पर कथित रूप से पुलिस से झगड़ने और वर्दी उतरवाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना 9 अक्टूबर की रात की है। घटना का वीडियो वायरल है। जिसमें प्रबल पटेल पुलिसकर्मियों के साथ गुत्थम-गुत्था होता नजर आ रहा है।
मंत्री पटेल का बेटा प्रबल पटेल
Minister son crime मंत्री पटेल का बेटा प्रबल पटेल बिना नंबर की कार चला रहा था। वारदात वाली रात उसकी गाड़ी लेबर चौक पर बुजुर्ग डॉक्टर दंपती की गाड़ी से टकरा गई। आरोप है कि प्रबल ने दंपती से बदसलूकी की। हंगामा होता देख स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
Minister son crime वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में प्रबल पटेल और उसके साथियों को पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है। Minister son crime बताया जाता है कि जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो प्रबल ने उनसे भी भिड़ने की कोशिश की। वीडियो में यह स्पष्ट दिख रहा है कि प्रबल के व्यवहार से स्थिति और भी बिगड़ गई।