Monday, March 10, 2025

Minister Laxmi Rajwade: पति के साथ बाइक पर बैठकर वोटिंग करने पहुंचीं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, फिर लाइन में लगकर किया मतदान- देखें Video

Minister Laxmi Rajwade: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत डीडीसी, बीडीसी, सरपंच और पंच पद के लिए आज जारी है मतदान

अंबिकापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज वोटिंग हो रही है। ग्रामीण वोटर काफी संख्या में वोटिंग करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ की महिला एवम बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (Minister Laxmi Rajwade) ने अपने गृह ग्राम सूरजपुर जिले के बीरपुर स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचीं और लाइन में खड़े होकर वोटिंग की।

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (Minister Laxmi Rajwade) जमीन से जुड़ीं भाजपा नेत्री हैं। वे अपने सहज, सरल और सौम्य स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही उनकी पहल पर बीरपुर पंचायत के लिए निर्विरोध सरपंच और पंच का चुनाव हो गया था।

आज कैबिनेट मंत्री (Minister Laxmi Rajwade) डीडीसी और बीडीसी चुनाव के लिए वोटिंग करने पहुंचीं। इस दौरान उनके पति ठाकुर राजवाड़े बाइक पर बैठाकर उन्हें मतदान केंद्र के गए और वोटिंग की।

Also Read: Ambikapur Nigam Results: अंबिकापुर निगम में भाजपा ने जीते 31, कांग्रेस ने 15 तो निर्दलीय ने 2 वार्ड, जानिए 48 वार्डों में किसे मिले कितने वोट

Minister Laxmi Rajwade: लाइन में लगकर किया मतदान

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (Minister Laxmi Rajwade) की सहजता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अन्य मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर मतदान किया।

अन्यथा अधिकांश मौकों पर ऐसे समय में वीआईपी कल्चर देखा जाता है। लेकिन यहां लाइन में खड़े होकर मंत्री ने अपनी बारी का इंतजार किया, फिर मतदान किया।

Related articles

Mishra Sweets