Minister Laxmi Rajwade accident: अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर राजपुर से 8 किमी पूर्व हुआ हादसा, मंत्री समेत फॉलो वाहन में सवार सभी को आईं मामूली चोटें
अंबिकापुर। अब प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की कार का रविवार की दोपहर एक्सिडेंट हो गया है। उनके काफिले में चल रही सभी कारें एक-दूसरे से नेशनल हाइवे पर टकरा गईं। हादसे (Minister Laxmi Rajwade accident) में मंत्री समेत फॉलो वाहन में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी को एंबुलेंस से राजपुर स्थित रेस्ट हाउस लाया गया। यहां सभी का स्वास्थ्य जांच किया गया। इसके पूर्व 22 नवंबर की रात कृषि मंत्री रामविचार नेताम सडक़ दुर्घटना के शिकार हुए थे। उनकी कार को पिकअप ने काफिले में घुसकर टक्कर मार दी थी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने काफिले के साथ रविवार की दोपहर बलरामपुर जिले के कुसमी में चल रहे स्व. बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल (Minister Laxmi Rajwade accident) होने जा रही थीं। वे बतौर मुख्य अतिथि यहां शामिल होने वाली थीं।
उनका काफिला दोपहर करीब 3 बजे अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच- 343 पर राजपुर से 8 किमी पहले ग्राम चरगढ़ के पास पहुंचा था। इसी दौरान मंत्री की कार समेत काफिले में शामिल सभी गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। हादसे में मंत्री (Minister Laxmi Rajwade accident) समेत सभी को मामूली चोटें आई हैं। कई गाडिय़ों के चक्के निकलकर बाहर आ गए। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।
Minister Laxmi Rajwade accident: एंबुलेंस से लाया गया रेस्ट हाउस
अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर चरगढ़ के पास मंत्री के काफिले में शामिल सबसे आगे की कार ने एक ट्रक को ओवरटेक किया। इस दौरान उसने कार धीमी की तो पीछे से चल रहे वाहन एक-दूसरे से भिड़ (Minister Laxmi Rajwade accident) गए। इससे मौके पर हडक़ंप मच गया।
हादसे में मंत्री समेत अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। सूचना पर तत्काल एंबुलेंस पहुंची और मंत्री को राजपुर विश्राम भवन में लाया गया। यहां डॉक्टरों की टीम द्वारा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत काफिले में शामिल सभी का हेल्थ चेकअप कर आगे के लिए रवाना किया गया।