Friday, March 28, 2025

Meruth murder case update :  पति के टुकड़े करने वाली मुस्कान के पिता बोले– हमारी बेटी समाज के लायक नहीं, इसे मिलनी चाहिए फांसी, उधर कोर्ट पहुंची तो वकीलों ने बेदम पीटा

उत्तर प्रदेश। Meruth murder case update मेरठ में हत्या की घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाली मुख्य आरोपी मुस्कान को लेकर उनके पिता ने बड़ा बयान दिया है। आरोपी मुस्कान के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी इस समाज के लायक नहीं है। इसलिए उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। मुस्कान की मां ने भी पिता की बात पर सहमति जताते हुए अपनी ही बेटी को मृत्यु दंड देने की बात कही। इस घटना के बाद दिनों ही परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मुस्कान के पिता ने कोर्ट से दोनों के लिए फांसी की मांग की है।

Meruth murder case update मुस्कान को वकीलों ने पीटा

प्रेमी के साथ मिलकर पति को 15 टुकड़ों में काटने वाली आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी की वकीलों ने पिटाई की है।  हत्या के मामले में कोर्ट पहुंची आरोपी मुस्कान और उसके पति को वकीलों ने जमकर पीटा है। Meruth murder case update इसका वीडियो भी सामने आया है। जहां पुलिस ने बामुश्किल दोनों को वकीलों के चंगुल से बचाया है।

सौरभ ने मुस्कान से किया था प्रेम विवाह

सौरभ की मुलाकात मास्टर कॉलोनी की रहने वाली मुस्कान से 10 साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने परिवार की मर्जी के बगैर 2016 में शादी कर ली। कुछ समय तक रिश्ता ठीक था, लेकिन बाद में परिवार में झगड़े होने लगे। इसके बाद 3 साल पहले सौरभ ब्रह्मपुरी में मुस्कान और पीहू के साथ परिवार से अलग किराए के मकान में शिफ्ट हो गया।

Read more : Big murder Mistry solved :  लंदन से लौटे पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर काटा, शरीर के 9 टुकड़े किए फिर पकड़े जाने के डर से सीमेंट भरे ड्रम में जमाया, आशिक संग हनीमून मनाने शिमला भी गई पत्नी

मुस्कान का साहिल से बढ़ा प्यार

सौरभ पहले मर्चेंट नेवी में अधिकारी था, लेकिन बाद में लंदन में एक मॉल में काम करने लगा। वह अक्सर लंदन में ही रहता था और कभी-कभार 2 से 3 महीने के लिए मेरठ आता था। पीहू कक्षा 2 की छात्रा है। उसे मुस्कान ही छोड़ने स्कूल जाती थी। इस बीच उसकी मुलाकात साहिल शुक्ला से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बढ़ने लगा। मुस्कान घर में अकेली रहती थी, जिसका फायदा उठाकर साहिल घर आने लगा।

मुस्कान और साहिल ने बनाई योजना

2022 में सौरभ को मुस्कान और साहिल के रिश्ते के बारे में पता चला था, जिसके बाद दोनों का काफी झगड़ा हुआ और बात तलाक तक आ गई थी। हालांकि, मामला शांत हो गया।उधर, मुस्कान-साहिल की मुलाकात बढ़ने पर दोनों के संबंध भी बने। इसके बाद साहिल मुस्कान पर शादी का दबाव बनाने लगा।साहिल गांजा पीने का आदी था, जिससे मुस्कान को भी यह लत लगी। इसके बाद उन्होंने सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

Related articles

Jeet