Thursday, November 14, 2024

Meerut kidnapping gang arrested: CG के नाबालिग का ट्रेन से अपहरण, भाई ने वीडियो शेयर कर CM से लगाई गुहार, मेरठ के किडनैपिंग गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

Meerut kidnapping gang arrested: ट्रेन से बड़े भाई के साथ हरिद्वार जाते समय किडनैपिंग गैंग के सदस्यों ने रास्ते में कर लिया था अगवा, वीडियो देखकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने लिया एक्शन, 10 दिन के भीतर आरोपियों को दबोचा, अपहरण कर ट्रैफिकिंग में करते थे उपयोग

रायपुर। Meerut kidnapping gang arrested: सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 16 वर्षीय एक किशोर 10 दिन पूर्व ट्रेन से अपने भाई के साथ हरिद्वार जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में किडनैपिंग गैंग के सदस्यों ने जबरदस्ती उसे ट्रेन से उतार लिया और अपने साथ ले गए। इधर बड़े भाई ने वीडियो जारी कर सीएम से नाबालिग भाई को किडनैपरों से छुड़ाने की गुहार लगाई थी। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बिलासपुर रेंज की पुलिस ने मेरठ के किडनैपिंग गैंग (Meerut kidnapping gang arrested) के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया।

सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोमाडीह निवासी 16 वर्षीय जगदीश केंवट अपने बड़े भाई जयश्री केंवट के साथ 15 सितंबर को उत्कल एक्सप्रेस में सवार होकर हरिद्वार जा रहा था।

इसी बीच मेरठ रेलवे स्टेशन से 4 युवक ट्रेन में सवार हुए। रास्ते में सकौती स्टेशन के पास जब ट्रेन धीमी हुई तो जगदीश केंवट को जबरन ट्रेन से चारों बदमाशों (Meerut kidnapping gang arrested) ने उतार लिया और साथ ले गए।

Meerut kidnapping gang arrested
Kidnappers arrested

बड़े भाई ने सीएम से लगाई गुहार

छोटे भाई के अपहरण की जानकारी बड़े भाई जयश्री केंवट ने अपने परिजन को दी। इधर जयश्री केंवट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। वह सीएम विष्णुदेव साय से उसके अपहृत भाई (Kidnappers arrested) को छुड़ाने की गुजारिश कर रहा था। वीडियो देख बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला के निर्देश पर एसपी अंकिता शर्मा ने जयश्री केंवट से मोबाइल पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली।

Also Read: Jay Shri Ram: छात्र ने कहा- जय श्री राम, महिला प्रिंसिपल ने 4 पीरियड तक बेंच पर कराया खड़ा, मचा बवाल, स्कूल में ABVP ने जड़ा ताला

Meerut kidnapping gang arrested: मेरठ भेजी गई पुलिस की टीम

एसपी अंकिता शर्मा ने पूरी जानकारी लेने के बाद मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम मेरठ भेजी। वहीं गुम किशोर के परिजनों से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में धारा 137, 2, 3, 5 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया।

इसके बाद सक्ती पुलिस मेरठ (Meerut kidnapping gang arrested) पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से किडनैपिंग गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। 27 अगस्त को आरोपियों को सक्ती लाया गया और कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

Meerut kidnapping gang arrested
Kidnappers arrested

बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिगों व बच्चों को किडनैप (Kidnapping gang) करने के बाद उनकी तस्करी करते थे। उसके बदले उन्हें मोटी रकम मिल जाती थी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने गैंग को गिरफ्तार कर मामले का भंडाफोड़ किया है।

Also Read: Jashpur school case: होम वर्क करना भूल गई चौथी की छात्रा, शिक्षिका को इतना गुस्सा आया कि दे दी 200 बार उठक-बैठक की सजा, 71वीं बार में हुई बेहोश

Meerut kidnapping gang arrested: ये हैं गिरफ्तार 5 आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में (Meerut kidnapping gang arrested) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर मवाना निवासी रोहित सिंह पिता उपेन्द्र सिंह 27 वर्ष, फलवादा थाना क्षेत्र के ग्राम गडिऩा निवासी गौरव सिंह पिता नारायण सिंह 28 वर्ष,

मुजफ्फरपुर के खतौली अंतर्गत ग्राम मीरापुर खुर्द निवासी शिवम राणा पिता सचिंद्र 25 वर्ष, गौराला थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ी टप्पा निवासी राहुल उर्फ मोनू पिता करणवीर 40 वर्ष तथा मुजफ्फरनगर के मीरापुर खुर्द खतौली निवासी सिद्धार्थ चौधरी पिता रवींद्र चौधरी 29 वर्ष शामिल हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets