Thursday, April 3, 2025

Meat Shop Closed: नॉनवेज खाने वालों को बड़ा झटका! 3 महीने तक अंडे-चिकन बिक्री पर लगा प्रतिबंध, जानें वजह

Meat Shop Closed: जिला प्रशासन ने नॉनवेज खाने वालों को बड़ा झटका दिया है। कलेक्टर ने तीन महीने तक या आगामी आदेश तक अंडे व चिकन बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही इंफेक्टेड जोन एक किलोमीटर को घोषित किया गया है।

Meat Shop Closed: कोरिया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिला प्रशासन ने नॉनवेज खाने वालों को टेंशन दी दी है। हालांकि यह टेंशन नॉनवेज प्रिय लोगों के बेहतरी के लिए है। बता दें कलेक्टर चन्दन संजय त्रिपाठी ने कहा कि तीन महीने तक या आगामी आदेश तक अंडे व चिकन बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इंफेक्टेड जोन एक किलोमीटर को घोषित किया गया है।

Meat Shop Closed: अंडे-चिकन बिक्री पर प्रतिबंध

दरअसल मामला यह है कि शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में में बर्ड फ्लू (एवियन एंफ्लुएन्जा) संक्रमण की पुष्टि (Chhattisgarh Bird Flu) होने के बाद सोमवार को रातों-रात 34 हजार से अधिक 34 हजार चूजे, अंडे और मुर्गियोें को दफना दिया गया। साथ ही जिले की सीमा पर नाकेबंदी कर अगले तीन महीने तक इंफेक्टेड और सर्विलांस जोन अंडे-चिकन बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Read more: Student Attack: परीक्षा देकर निकले 10वीं के छात्र पर चाकू से हमला, पुलिस भी दर्ज नहीं कर रही शिकायत!

डोर टू डोर डिलीवरी भी रोकी गई

Meat Shop Closed: वहीं पूर्व दिशा में हेचरी से जनकपुर, पश्चिम दिशा में हेचरी से धौराटिकरा, उत्तर दिशा में हेचरी से खुटहनपारा और दक्षिण दिशा में हेचरी से एमएलए नगर तक सीमा निर्धारित है। वहीं सर्विलांस जोन हेचरी से 10 किलोमीटर है। (Chhattisgarh Bird Flu) जो इंफेक्टेड जोन की सीमा से महोरा पुल से शंकरपुर, छरछा बस्ती और बड़गांव तक प्रतिबंधित है।

जानकारी मुताबिक जहां इंफेक्टेड जोन से पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। सर्विलांस जोन में पोल्ट्री और सह उत्पाद मुर्गे, अंडे के बाजार और दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही डोर टू डोर डिलीवरी भी रोकी गई है।

वहीं कोरिया जिले के बैकुंठपुर में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। (Meat Shop Closed in Chhattisgarh) कलेक्टर ने 01 किलोमीटर क्षेत्र को इन्फेक्टेड जोन और 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया गया है। इस दौरान पोल्ट्री उत्पादों पर प्रतिबंध रहेगा। इससे निपटने के लिए हजारों मूर्गियां, बटेर और अंडे को नष्ट किया गया है।

Related articles

Jeet