Thursday, November 21, 2024

कोयला कारोबारी के दफ्तर पर फायरिंग की मयंक सिंह गैंग ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया दावा

पोस्ट में मयंक सिंह ने यह भी कहा कि पहले उनका अमन साहू गैंग के साथ अच्छा रिश्ता था, लेकिन अब वे उनके भरोसे नहीं बैठे रहेंगे

रायपुर। राजधानी में कोयले के एक बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारी पर कल शनिवार को हुई फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी मयंक सिंह गैंग ने ली है। मयंक सिंह गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की पुष्टि की है, वहीं उन्होंने धमकी दी है कि वे कारोबारी और उसके कर्मचारियों से आगे निपटेंगे।

पोस्ट में मयंक सिंह ने लिखा कि सबसे पहले वे उस कंपनी में काम करने वाले स्टाफ और अधिकारियों के परिवारों को निशाना बनाएंगे। मयंक सिंह ने यह भी कहा है कि पहले उनका अमन साहू गैंग के साथ अच्छा रिश्ता था, लेकिन अब वे उनके भरोसे नहीं बैठे रहेंगे।

कल कारोबारी पर चलाई गई गोली की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और वारदात के बाद भागते हुए दिखे थे। पहले पुलिस ने इस घटना में लॉरेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग का हाथ होने की आशंका जताई थी, लेकिन अब मयंक सिंह गैंग ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है। गोली चलने की घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस लगातार घटना को अंजाम देने वालों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets