Thursday, November 14, 2024

Manpasand sharab app cg : अब मनपसंद शराब किस ठेके में है उपलब्ध बताएगा ऐप, छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप, ग्राहकों को मिलेगी मदिरा की उपलब्धता और ब्रांड की जानकारी

Manpasand sharab app cg दुकानों में मदिरा की उपलब्धता के ब्राण्ड-लेबल, दुकान, कीमत अनुसार उपलब्ध सर्च ऑप्पन से ऑनलाईन जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

रायपुर। Manpasand Sharab App cg : आबकारी विभाग की सचिव आर शंगीता की अध्यक्षता में नवा रायपुर स्थित जीएसटी भवन में आबकारी विभाग की बैठक में एण्ड्राईड मोबाइल बेस्ड एप्लीकेशन मनपसंद लॉन्च किया गया। इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ग्राहक मदिरा दुकानों में मदिरा की उपलब्धता के ब्राण्ड-लेबल, दुकान, कीमत अनुसार उपलब्ध सर्च ऑप्पन से ऑनलाईन जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Khabarnavis Exclusive : विश्व मधुमेह दिवस आज, जल्द ही टैबलेट फार्म में ले सकेंगे डायबिटीज की इंसुलिन, IIT Bhilai की रिसर्च

Manpasand sharab app cg यहां से करना होगा डाउनलोड

इस ऐप के माध्यम से ग्राहक मदिरा दुकान में अपनी पसंद का ब्राण्ड उपलब्ध न होने पर उसकी सुनिश्चित करने की जानकारी भी विभाग को दे सकेंगे। इस एप्लीकेशन से मदिरा दुकानों के संचालन एवं शिकायत पर की जानकारी भी विभाग को दी जा सकेगी। Manpasand sharab app cg आबकारी विभाग ने यह ऐप एनआईसी के सहयोग से तैयार किया गया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम डाउनलोड किया जा सकता है। भविष्य में आई.ओ.एस. बेस्ड वर्जन भी शीघ्र आम जनता को उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : CG By Election: कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी बोलीं- 34 वर्षीय युवा नेता के खिलाफ सीएम को

सचिव ने ली समीक्षा बैठक

इस Manpasand sharab app cg की लॉन्चिंग के साथ ही आबकारी सचिव ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर समस्त उड़नदस्ता, जिला एवं छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड और छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पाेरेशन के कार्य एवं गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य की जिलेवार प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की। 

वित्तीय वर्ष के शेष माह में राजस्व लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्य-योजना तैयार कर उसी के अनुरूप कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने राज्य में अवैध मदिरा एवं Manpasand sharab app cg अन्य मादक पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने तथा उपभोक्ताओं की मांग अनुरूप मदिरा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets