Monday, March 31, 2025

Manglam mahotsav : नृत्य कलाकारों को मंच देने 27 से 29 जून तक छत्तीसगढ़ में होगा मंगलम  महोत्सव, देश-विदेश के कलाकार पहुंचेंगे

Manglam mahotsav मंगलम कला विकास संस्था सोसाइटी और नृत्योदया इंस्टीट्यूट ऑफ कथक डांस के संयुक्त तत्वावधान में 27 से 29 जून तक बिलासपुर में मंगलम् महोत्सव कराया जाएगा। यह महोत्सव बिलासपुर के लखिराम अग्रवाल ममोरियल ऑडिटोरियम में होगा।

बिलासपुर। Manglam mahotsav मंगलम कला विकास संस्था सोसाइटी और नृत्योदया इंस्टीट्यूट ऑफ कथक डांस के संयुक्त तत्वावधान में 27 से 29 जून तक बिलासपुर में मंगलम् महोत्सव कराया जाएगा। यह महोत्सव बिलासपुर के लखिराम अग्रवाल ममोरियल ऑडिटोरियम में होगा। उद्घाटन सत्र के मौके पर 27 जून को कथक, ओडिशी के साथ रबींद्रनृत्य की प्रस्तुति होगी। इसके अगले दिन 28 जून को कलाकार भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी और मोहनीअट्टम की पेश करेंगे। 29 जून को वेस्टर्न और बॉलीवुड डांस, सेमीक्लासिलक और फोक डांस की प्रस्तुतियां होंगी। इस कार्यक्रम के लिए देश और विदेश के कलाकार बिलासपुर पहुंचेंगे।

Manglam mahotsav जानिए क्या है एज क्राइटेरिया

महोत्सव के लिए पंजीयन करने के दौरान कलाकारों को सब जूनियर केटेगरी में 5 से 9 साल के बच्चे शामिल हो सकेंगे। इसके बाद जूनियर केटेगरी के लिए आवेदकों की आयु 10 से 13 साल के बीच होनी चाहिए। सीनियर वर्ग के कलाकार 14 से 20 वर्ष के होंगे, जिनको अलग से पंजीयन करना होगा। वहीं ओपन केटेगरी में 20 साल से अधिक उम्र का कोई भी कलाकार पंजीयन कराने के बाद प्रस्तुति दे सकेगा।

Read More: बिलासपुर में धर्मांतरण पर बवाल… प्रार्थना सभा की आड़ में कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, 7 लोग गिरफ्तार व TI सस्पेंड, पैसों का दिया लालच

कितनी चुकानी होगी फीस

मंगलम महोत्सव के लिए क्लासिकल प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को दो हजार रुपए एंट्री फीस चुकानी होगी। सेमीक्लासिलकल और अन्य के लिए शुल्क 1500 रुपए है। डुएट परफॉर्मेंस के लिए 2500 रुपए बतौर एंट्री फीस चुकाने होंगे। ऐसे कलाकार जो ग्रुप डांस की प्रस्तुतियां देना चाहते हैं, उनके लिए एंट्री फीस ३ हजार रुपए रखी गई है। इसके अलावा फेस्टिवल डांस (ओनल क्लासिलकल) के लिए 3000 रुपए बतौर एंट्री फीस भुगतान करना होगा। किसी भी तरह की पूछताछ के लिए प्रोग्राम डायरेक्टर गरिमा सिंह परिहार और प्रोग्राम कॉर्डिनेटर के. हरीश से संपर्क किया जा सकता है। संपर्क नंबर इमेज में दिया गया है।

Related articles

Jeet