Thursday, November 21, 2024

ACB ने महिला थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को 2 भ्रष्टाचारियों को धरदबोचा। इनमें रायपुर की महिला थाना प्रभारी और धमतरी नायब तहसीलदार शामिल हैं। दोनों के हाथों नगद राशि जब्त की गई है। प्रार्थी प्रीती बंजारे जो की रायपुर के मोवा की रहने वाली है। उनके द्वारा शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में की गई थी।

उसके द्वारा महिला थाना रायपुर में उसके और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के
लिए मारपीट एवं प्रताड़ित करने की शिकायत की गयी है जिस पर उसकी काउंसिलिग करायी गयी थी। परन्तु काउंसिलिग पश्चात महिला थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा प्रथम सूचना दर्ज करने के लिए 35000 रुपये रिश्वत मांगी गई थी। प्रार्थिया रिश्वत नहीं देना चाहती थी बल्कि उसको रंगे हाथों पकड़वाना चाहती थी।

प्रस्तुत शिकायत के सत्यापन के बाद निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा पूरे दिन प्रार्थिया को इंतजार कराने के पश्चात शाम को प्रथम किश्त के रूप में 20000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उक्त महिला थाना प्रभारी के प्रति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वर्ग की महिलाओ में आकोश था और संगठित होकर एसीबी कार्यालय में उपस्थित हुए थे।

धमतरी में भी एसीबी की दबिश

इधर धमतरी में प्रार्थी दिलीप पुरी ग्राम के घेरियापढ़ी का निवासी है, जिसने एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर मे शिकायत की थी कि वह विगत 40 वर्षों से 0.3 हेक्टेयर जमीन पर निवासरत है। उक्त जमीन के मालिकाना हक प्राप्त करने हेतु प्रति परीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार क्षीरसागर बघेल द्वारा उसके पक्ष में आदेश करने के ऐवज में 1 लाख रूपये की रिश्वत की मांग कि गई थी।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी नायब तहसीलदार को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत शिकायत का सत्यापन पश्चात आज ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से प्रथम किश्त के रूप में 50,000 रूपये रिश्वत लेते हुए नायब तहसीलदार क्षीरसागर बघेल को रंगे हाथों पकड़ा गया। उपरोक्त दोनों प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 07 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधान के तहत कार्यवाही की जा रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets