Thursday, November 14, 2024

Mahadev Satta App: महादेव सट्टा एप्प का संचालक सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार, पहचान छिपाकर रुके थे ईडी के अधिकारी

Mahadev Satta App: सप्ताह भर के भीतर लाया जाएगा छत्तीसगढ़, सीबीआई व ईडी के अधिकारियों ने सौरभ चंद्राकर से जुड़ी हर डिटेल दी थी इंटरपोल को, पहचान छिपाकर कई महीने से दुबई में रुके थे ईडी के अधिकारी

Mahadev Satta App: पुलिस, सीबीआई और ईडी की नाक में दम कर रखे महादेव सट्टा एप्प का संचालक सौरभ चंद्राकर लंबे समय से दुबई (यूएई) में छिपा हुआ था। अंतत: उसे दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार (Mahadev Satta App) करने ईडी के अधिकारी पिछले कई महीने से अपनी पहचान छिपाकर रुके हुए थे। वे उसकी हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। इसी बीच दुबई पुलिस व स्थानीय फोर्स की मदद से उसे दबोच लिया गया। अब उसे छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी चल रही है।

महादेव सट्टा एप्प (Mahadev Satta App) के संचालक सौरभ चंद्राकर (Mahadev Satta App Saurabh Chandrakar arrested) से जुड़ी हर एक डिटेल ईडी व सीबीआई के अधिकारियों ने इंटरपोल को दी थी। दुबई में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अब एक सप्ताह के भीतर ही उसे भारत लाया जा सकता है। सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तार के बाद इंटरपोल के अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय को इसकी सूचना दे दी है।

Mahadev Satta App
Mahadev Satta App

गौरतलब है कि सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई-दुर्ग का रहने वाला है। उसने महादेव सट्टा एप्प (Mahadev Satta App) का जाल पूरे भारत में फैला रखा है। धीरे-धीरे सट्टे के इस धंधे से जुड़े लोगों को ईडी, सीबीआई व पुलिस गिरफ्तार करती जा रही है।

Also Read: Breaking news: इसी माह होगा मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर का उद्घाटन! तिथि तय, शिलालेख लगाने का आया आदेश

Mahadev Satta App: प्रत्यपर्ण संबंधी दस्तावेज भेजे गए

सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar arrested) की दुबई (यूएई) में गिरफ्तारी के बाद रायपुर ईडी की टीम ने पीएमएलए कोर्ट से उसके प्रत्यपर्ण से संबंधित दस्तावेज विदेश मंत्रालय को फॉरवर्ड कर दिए हैं। ये सभी दस्तावेज ऑरिजिनल हैं।

Mahadev Satta App
Mahadev Satta App director Saurabh Chandrakar

इसे इंग्लिश व हिंदी वर्जप से अरबी भाषा में अनुवाद किया गया है, ताकि प्रत्यपर्ण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। बताया जा रहा है कि सप्ताहभर में सौरभ चंद्राकर (Mahadev Satta App) को भारत लाया जाएगा। इसके बाद उसे रायपुर लाकर पूछताछ की जाएगी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets