Tuesday, April 1, 2025

Mahadev Satta : ट्रिंग–ट्रिंग… CBI से बोल रहा हूं, कश्मीर की सैर छोड़िए और सीधे घर आइए…, फोन बजते ही भागे –भागे वापस लौटे पूर्व सीएम बघेल के OSD, 5 घंटे पूछताछ

Mahadev Satta महादेव सट्टा एप (Mahadev satta app) घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) की टीम ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) के पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा से उनके घर पर 5 घंटे पूछताछ की।

रायपुर. Mahadev Satta महादेव सट्टा एप (Mahadev satta app) घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) की टीम ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) के पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा से उनके घर पर 5 घंटे पूछताछ की। सीबीआई की टीम आशीष वर्मा के भिलाई तीन पदुमनगर घर 26 मार्च को भी पहुंची थी। घर पर ताला लगा होने से टीम ने उनके घर को सील करके वहां नोटिस चस्पा कर दिया था। नोटिस में लिखा था कि जब वो आएं तो नोटिस में दिए नंबर पर सूचना दें, जिससे सीबीआई की टीम आकर घर की तलाशी ले सके।

कश्मीर घूमने गए थे आशीष वर्मा

आशीष वर्मा ने बताया कि बीते 26 मार्च को जब सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची थी तो वे कश्मीर टूर पर परिवार के साथ गए थे। जब वो वापस लौटे तो पता चला कि उनके घर को सील किया गया। जो नोटिस चस्पा किया गया था, उसमें दिए नंबर पर उन्होंने फोन किया और कहा कि वो आकर उनके घर की तलाशी ले सकते हैं।

कागज लेकर लौटे सीबीआई के अधिकारी

पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा ने बताया कि, वे फैमिली के साथ बाहर गए हुए थे। जब लौटे तो सीबीआई को अपने आने की सूचना दी। सीबीआई की टीम शनिवार दोपहर उनके घर पहुंची। घर की सील को खोलने के बाद अधिकारी उनके घर के अंदर घुसे। पूरे घर की तलाशी ली गई। इसके बाद सीबीआई ने लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद जमीन के कागजात समेत अन्य चल अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज की फोटो कॉपी लेकर लौट गई।

Read More: love, Sex और धोखा: झूठे प्यार में फंसा कर बॉयफ्रेंड ने बनाया शारीरिक संबंध, गर्भवती हुई GF, फिर… हो गया कांड

Mahadev Satta सौरभ चंद्राकर के बारे की गई पूछताछ

आशीष ने बताया कि सीबीआई की टीम में 5 अधिकारी शामिल थे। उन्होंने महादेव सट्टा के संचालक सौरभ चंद्राकर और उससे जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ की। इस पर मैंने कहा कि ना तो वो उन्हें जानते हैं और ना पहचानते हैं। इसके बाद कुछ और सवाल करने के बाद टीम उनके घर से लौट गई।

Related articles

Jeet