Monday, March 10, 2025

Maa Mahamaya Cricket Cup 2025: मां महामाया कप ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच 21 से, विजेता टीम को मिलेंगे 3.66 लाख रुपए

Maa Mahamaya Cricket Cup 2025: शहर के गांधी स्टेडियम में खेली जाएगी प्रतियोगिता, 21 फरवरी को होगा प्रतियोगिता का उद्घाटन, मैन ऑफ द सीरिज को मिलेगी आकर्षक बाइक

अंबिकापुर। मां महामाया क्रिकेट समिति द्वारा छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में शामिल मां महामाया कप ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (Maa Mahamaya Cricket Cup 2025) का शुभारंभ 21 फरवरी को शहर के गांधी स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता में देशभर की नामी टीमें शामिल होंगीं। प्रतियोगिता की विजेता टीम के लिए इस बार इनामी राशि 3 लाख 66 हजार 666 रुपए व ट्रॉफी रखी गई है। वहीं उपविजेता टीम को 1 लाख 66 हजार 66 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

मां महामाया क्रिकेट समिति अंबिकापुर द्वारा इस बार मां महामाया कप (Maa Mahamaya Cricket Cup 2025) के 6वें सीजन का आयोजन कराया जा रहा है। पिछले 5 सीजन में इंदौर, मुंबई, यूपी, गुमला, रांची के अलावा प्रदेश की नामी-गिरामी टीमें अपना जौहर दिखा चुकी है।

प्रतियोगिता का पहला सीजन कुमेली इलेवन के नाम रहा था। प्रतियोगिता की रोमांच का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां हर वर्ष दर्शकों के लिए भी नकद इनाम रखा जाता है। इससे काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है।

Also Read: Minister Laxmi Rajwade: पति के साथ बाइक पर बैठकर वोटिंग करने पहुंचीं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, फिर लाइन में लगकर किया मतदान- देखें Video

Maa Mahamaya Cricket Cup 2025: मैन ऑफ द सीरिज को मिलेगी बाइक

मां महामाया क्रिकेट प्रतियोगिता (Maa Mahamaya Cricket Cup 2025) में विजेता व उपविजेता के अलावा अन्य व्यक्तिगत इनाम भी प्रदान किए जाते हैं। इस बार भी मैन ऑफ द सीरिज को बाइक के अलावा बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट कीपर, बेस्ट फिल्टर, बेस्ट कैच के अलावा अन्य आकर्षक इनाम प्रदान किए जाएंगे।

Related articles

Mishra Sweets