Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसे सुन आपकी रूह कांप जाएगी। अवैध संबंध के शक में दोस्त ने अपने ही दोस्त को बेरहमी से मार डाला।
रायगढ़। Love Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। दरअसल रेलवे ट्रैक पर 12 मार्च की सुबह मिली अज्ञात युवक की लाश के सनसनीखेज मामले का चक्रधरनगर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि अवैध संबंधों के कारण युवक की हुई हत्या थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अवैध संबंध के शक में हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। मृतक जितेंद्र सिंह की हत्या उसके ही साथी ट्रक चालक सुरेश सिंह और उसके सहयोगी ने मिलकर की थी। आरोपी सुरेश सिंह को शक था कि जितेंद्र का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसी रंजिश में उसने अपने साथी के साथ मिलकर जितेंद्र को मौत के घाट उतारने की साजिश रची।
पहले जमकर पिलाई शराब फिर…
11 मार्च की रात जब जितेंद्र अपनी ट्रेलर एमएसपी प्लांट के पास खड़ा कर रहा था, तब आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर जामगांव रेलवे ट्रैक के पास बुलाया। इसके बाद तीनों ने मिलकर वहां शराब पी। आरोपियों ने जानबूझकर मृतक को जमकर शराब पिलाई। इसी दौरान पहले से तय योजना के अनुसार सुरेश और उसके साथी ने जितेंद्र पर हमला कर दिया। हाथ-मुक्कों से मारपीट के बाद आरोपियों ने नुकीले हथियार से उसके सिर और गले पर वार कर उसे बेरहमी से मार डाला।

आरोपी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि बुधवार की सुबह जमांगा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली थी। अवैध संबंध के शक में दोस्त ने अपने ही दोस्त को बेरहमी से मार डाला। इतना ही नहीं हत्या के बाद सुरेश ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही थाने जाकर लाश मिलने की रिपोर्ट लिखवाई। मामले में पुलिस ने ग्राम कुदारी झारखंड का रहने वाला सुरेश सिंह 42 साल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके साथी की तालाश की जा रही है।