Girlfriend Murder: लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर देश में बहस पहले से ही चल रही है, लेकिन इसके साथ अपराधों की बढ़ती घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। कोरिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां दो साल से लिव-इन में रह रहे युवक ने अपनी पार्टनर को जान से मार दिया।
Love crime: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से हत्या की वारदात सामने आई है। जहां बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को पीट-पीटकर मार डाला। युवक की पिटाई से जख्मी युवती को गंभीर हालत में परिजनों ने पहले बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान युवती की हालत लगातार बिगड़ते ही जा रही थी। इस पर डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान ही युवती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
यह पूरा मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गुलिया सरई का है। जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम सूरजमनिया (33) है, जो सूरजपुर जिले के रामानुजनगर के पतरापाली गांव की रहने वाली थी। वहीं प्रेमी का नाम नारायण सिंह (33) है, जो कोरिया जिले के गुलिया सरई निवासी है। प्रेमी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है।
2 साल से लिव-इन में थी मृतिका
जानकारी के मुताबिक, पिछले 2 साल से प्रेमी प्रेमिका ढुकू प्रथा के तहत लिव-इन (Live-in relationship) में रह रहे थे, लेकिन प्रेमी ने शराब के नशे में धुत रहता था। आए दिन युवक अपनी प्रेमिका से विवाद कर मारपीट करता था। इन हरकतों से तंग आकर युवती (Love crime) अपने गांव आ गई थी। एक महीने पहले प्रेमी नारायण युवती के घर आया। इस दौरान उसने सूरजमनिया को भरोसा दिलाया कि अब वह उसके साथ मारपीट नहीं करेगा। प्रेम में दीवानी युवती युवक की बातों में आकर उसके साथ वापस आ गई।

प्रेमी ने किया प्रेमिका का मर्डर
परिजनों की शिकायत के मुताबिक युवती सूरजपुर जिले की रहने वाली थी। करीब 2 साल पहले युवती अपनी मर्जी से कोरिया के युवक के साथ रहने लगी। कुछ दिनों पहले ही दोनों के बीच विवाद होने पर युवती गांव वापस आ गई, लेकिन युवक उसे भरोसा दिलाकर वापस ले गया। कुछ दिनों के बाद युवती से मारपीट का सिलसिला फिर शुरु हो गया। इस बार प्रेमी (Girlfriend Murder) ने शराब के नशे में प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से जख्मी युवती की हालत खराब हो गई।
पीड़िता को अस्पताल नहीं ले गया जल्लाद प्रेमी
परिजनों ने बताया कि नारायण ने बेटी का इलाज भी नहीं कराया। अंदरूनी चोटों के कारण सूरजमनिया की हालत बिगड़ती गई। इसके बाद सूरजमनिया ने मां को मारपीट की जानकारी दी। मां रजमनिया ने 4 दिन पहले बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया। सूरजमनिया की हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना (Girlfriend Murder) से नाराज परिजनों ने बेटी की मौत के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के पुलिस सहायता केंद्र में शिकायत दर्ज कराई है।