Sunday, December 29, 2024

Love and crime: नाबालिग प्रेमिका का किया मर्डर, फिर सागौन के पत्तों से ढक दी लाश, क्यों बेरहम बना आशिक?

Love and crime प्लानिंग के तहत युवती को कृषि विज्ञान केन्द्र के पास बुलाया और मौत के घाट उतार दिया। पहले युवती के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और फिर डंडे से पीट पीटकर हत्या कर शव को सागौन के पत्ते से ढक दिया।

जगदलपुर। Love and crime छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मुरतोंडा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में मिली अज्ञात युवती की लाश के मामले में सुकमा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक मृतिका का प्रेमी था और प्यार में धोखा मिलने की वजह से नाराज था। प्लानिंग के तहत युवती को कृषि विज्ञान केन्द्र के पास बुलाया और मौत के घाट उतार दिया। Love and crime पहले युवती के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और फिर डंडे से पीट पीटकर हत्या कर शव को सागौन के पत्ते से ढक दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय दंतेवाड़ा में प्रस्तुत किया गया।

Love and crime सड़ चुकी थी लाश

सुकमा पुलिस को कृषि विज्ञान केंद्र के खाली पड़े बाउण्ड्रीवाल में एक नग्न अवस्था में युवती की सड़ी-गली लाश मिलने की सूचना मिली। मुरतोंडा निवासी मुकाराम नाग की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली प्रभारी शिवानंद तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। Love and crime इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई। युवती की लाश सड़ चुकी थी और सिर धड़ से अलग होने की वजह से पुलिस को युवती की पहचान करने में परेशानी हो रही थी।

Read more : NMMSE : अंबिकापुर की स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को हर महीने एक हजार रुपए की मिलेगी छात्रवृत्ति, आवेदन 10 तक…

ऐसे हुआ खुलासा 

पुलिस ने थाना एवं सीमावर्ती जिलों के गुम इंसान की पतासाजी करना शुरू किया। साथ ही साइबर सेल सुकमा और थाना सुकमा पुलिस द्वारा विभिन्न मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया गया। Love and crime जिसके आधार पर मृत महिला की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने युवती के कॉल डिटेल खंगाले जिसमें चिंगावरम का रहने वाला मुख्य संदेही मनोज मंडावी के साथ संबंध होना उजागर हुआ। शक के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें युवक ने जुर्म कबूल लिया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets