Loot: प्रधानमंत्री आवास की राशि लेकर लौट रहा था पीड़ित, झगरहा चौक के पास लूटे रुपए
कोरबा। Loot: अंबिकापुर के ईरानी मोहल्ले में छिपे एक लूट के आरोपी को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने चांपा निवासी एक युवक से 30 हजार रुपए की लूट की थी। आरोप है कि पकड़ा गया ईरानी युवक को घटनास्थल पर खुद को पुलिसकर्मी बता रहा था। उसने पहले डरा-धमकाकर पीड़ित से पैसे ऐंठने की जुगत भिड़ाई थी।
लेकिन ज्यादा राशि देख उसकी नीयत डोल गई और उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी की पल्सर बाइक भी जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम चांपा में रहने वाला रोहित कुमार राठिया अपने चचेरे भाई प्रीतम राठिया के साथ प्रधानमंत्री आवास की राशि निकालने के लिए कोरबा के पंजाब नेशनल बैंक आया था।
वह टीपी नगर स्थित शाखा से रूपए निकालकर घर लौट रहा था। इसी बीच झगरहा चौक के पास पल्सर बाइक पर सवार आरोपी युवक ने उसे रोक लिया। रोहित पर गाड़ी सही तरीके से नहीं चलाने का आरोप लगाया और उसे पुलिस थाने में ले जाकर बंद करने की धमकी देने लगा। रोहित को लगा कि पल्सर बाइक पर सवार युवक पुलिस कर्मी है।
ऐसे में रोहित डर गया। उसने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। इसके लिए पल्सर बाइक पर सवार आरोपी युवक से उसने बातचीत भी की। रोहित ने जेब से पैसे निकाले और उसे देने की कोशिश की तो उसकी नजर 30 हजार रुपए पर पड़ गई। मौका पाकर पल्सर बाइक पर सवार आरोपी युवक 30 हजार रुपए लूटकर भाग गया।
Loot: ईरानी मोहल्ले का निवासी है आरोपी
घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर सेल की भी मदद ली गई। इस बीच पुलिस को आरोपी का सुराग मिला और पुलिस ने अंबिकापुर में रहने वाले 34 वर्षीय सहजोर हुसैन निवासी इरानी मोहल्ला नेहरू वार्ड को पकड़ लिया।
इससे पूछताछ की गई और लूट के शिकार हुए युवकों से पहचान कराई गई। तब दोनों भाइयों ने सहजोर की पहचान की पुष्टि की। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।