० मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की की घोषणा, चुनाव की घोषणा के साथ ही देश में आचार संहिता लागू
भारत निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च की दोपहर 3 बजे 18वीं लोकसभा के चुनावों की घोषणा कर दी है। चुनाव का ऐलान होते ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है। गौरतलब है कि 16 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार नव निर्वाचित निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार व सुखबीर सिंह संधू की मौजूदगी में बताया कि इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे।
उन्होंने बताया कि हमने 2 साल पहले से 18 वीं लोकसभा के चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी थी। इस बार साढ़े 10 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जबकि कुल 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव आयुक्त ने बताया कि हर बूथ पर पानी और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठवां चरण 25 और सांतवा तथा अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा। वहीं 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
97.88 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2024 में कुल मतदाताओं की संख्या 96.88 करोड़ है। इनमें पुरुष मतदाता 49.7 करोड़ व महिला मतदाता 47.1 करोड़ हैं। वहीं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 84 लाख 81 हजार 610 है।
इन तिथियों को इतने सीटों पर होगा चुनाव
पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इसी प्रकार 26 अप्रैल को 89, 7 मई को 94, 13 मई को 96, 20 मई को 49, 25 मई को 57 तथा 1 अप्रैल को 57 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे।
छत्तीसगढ़ में 3 चरण में होंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए 3 चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 1 अप्रैल को 1 सीट, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 3 सीट तथा तीसरे चरण में 7 मई को 7 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।