Road Accident: नेशनल हाईवे 30 पर एक तेज रफ्तार यात्री बस और बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार बस के आगे वाले पहिए में फंस गया। बस युवक को करीब 20 मीटर तक घसीटते आगे चली गई।
कांकेर। Road Accident: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल नेशनल हाईवे-30 पर लखनपुरी के पास यात्री बस और बाइक के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां लापरवाही ने युवक की जिंदगी छीन ली। इस हादसे के बाद सड़क खून से सन गई। बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को नेशनल हाईवे-30 पर लखनपुरी के पास बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सड़क की दूसरी तरफ सामने से आ रही यात्री बस से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस के आगे के हिस्से में बुरी तरह घुस गई। घटनास्थल पर ही युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में बस का शीशा और आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक युवक की पहचान कानापोड निवासी चम्मन तिवारी (19 वर्षीय) के रूप में हुई है।
देखें VIDEO
स्थानीय लोगों में रोष, वायरल हो रहा वीडियो
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सोशल मीडिया पर सामने आए CCTV फुटेज ने हादसे की भयावहता को सबके सामने ला दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार खुद की गलती से बस के सामने जाकर सीधे टकरा गया। कांकेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बस चालक फरार
सूचना मिलते ही चारामा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की तलाश में जुटी है।