Sunday, March 16, 2025

Live accident: 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, 4 युवकों की दर्दनाक मौत, ये है दुर्घटना का लाइव Video

Live accident: होली की खुमारी के बीच दो बाइक में जबरदस्त हो गई भिड़ंत, तेज रफ्तार में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाना बताई जा रही हादसे की वजह

बैकुंठपुर (सोनहत)। होली की दूसरी शाम कोरिया जिले के सोनहत थाना क्षेत्र के कटगोड़ी में तेज रफ्तार 2 बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल के पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसे का वीडियो (Live accident) कैद हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को बैकुंठपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां 3 युवकों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक की अंबिकापुर ले जाते रास्ते में सांस उखड़ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोरिया जिले के ग्राम कछार निवासी अमित कुमार प्रजापति पिता सज्जन कुमार 24 वर्ष अपने दोस्त कृष्ण कुमार यादव पिता शिवनारायण यादव 32 वर्ष के साथ शनिवार की शाम 6.23 बजे ग्राम कटगोड़ी में बाइक से तेज रफ्तार (Live accident) से जा रहा था। जबकि सामने से तेज रफ्तार में ग्राम मधला निवासी रोहित चौधरी पिता ललित चौधरी 20 वर्ष व ग्राम घुघरा निवासी राहुल पनिका पिता सरोज पनिका 23 वर्ष आ रहे थे।

इसी बीच शिवाली सिंह के मकान के सामने दोनों बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में चारों सडक़ व वहां के दुकान में जा गिरे। हादसे (Live accident) में गंभीर रूप से घायल चारों युवकों को बैकुंठपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Also Read: Road accident: होली में 2 घरों में पसरा मातम: स्कूटी-बाइक भिड़ंत में पूर्व पार्षद के रिश्तेदार समेत 2 युवकों की मौत, 2 गंभीर

चौथे की अंबिकापुर ले जाते समय मौत

हादसे में गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार यादव को बैकुंठपुर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था। उसे एंबुलेंस से अंबिकापुर ले जाते समय उसने बिश्रामपुर के पास दम तोड़ दिया। पुलिस ने आज सुबह चारों के शव (Live accident) को पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।

Live accident
Accident in CCTV

Live accident: सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सडक़ हादसे की तस्वीर (Live accident) घटनास्थल के पास ही एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें देखा जा सकता है कि दोनों ओर से 2 बाइक सवार तेज रफ्तार में पहुंचते हैं और उनमें टक्कर हो जाती है। हालांकि सीसीटीवी में भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Related articles