Sunday, April 6, 2025

Liquor supply by child: फिल्म रईस की तर्ज पर 10 साल के मासूम से शराब बिकवा रहा था मैनेजर, हर पौवा के पीछे देता था 20 रूपए

Liquor supply by child शाहरुख खान की फिल्म रईस की तर्ज पर मासूम बच्चों से शराबी बिकवाने के मामले में पुलिस ने शराब दुकान की एक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। मामला बलौदा बाजार थाने का है। मैनेजर मासूम बचपन को बर्बाद करने का कामनकर रहा था।

बलौदाबाजार। Liquor supply by child शाहरुख खान की फिल्म रईस की तर्ज पर मासूम बच्चों से शराबी बिकवाने के मामले में पुलिस ने शराब दुकान के एक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। मामला बलौदा बाजार थाने का है। मैनेजर मासूम बचपन को बर्बाद करने का कामनकर रहा था। यहां एक शराब दुकान का कर्मचारी नाबालिक छोटे मासूम बच्चे से शराब बिकवा रहा था।बलौदाबाजार जिले से शराब दुकान के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read: Gang Rape: बॉयफ्रेंड ने चाचा के साथ मिलकर प्रेमिका से किया गैंगरेप, बंधक बनाकर बारी-बारी से बुझाई हवस की प्यास, फिर…

बताया जा रहा है कि मैनेजर एक नाबालिग से शराब बिकवा रहा था। इस मामले में पुलिस ने जिले में किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत इस तरह की पहली गिरफ्तारी की है।

Liquor supply by child हर पौवा पर 20 रूपए

पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि, आरोपी रोहन टंडन ने 29 मार्च 2025 को उसे शराब बेचने के लिए दी थी, जिसके बदले प्रत्येक पौवा बेचने पर 20 रुपये मेहनताना मिलता था।आरोपी शराब दुकान में मैनेजर के पद पर कार्यरत था और उसने नाबालिग को पैसे का लालच देकर अवैध काम में लगाया था। Liquor supply by child मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपरा ध स्वीकार कर लिया।

Related articles