leather load truck जिस ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है, वह महाराष्ट्र पासिंग की ट्रक है। इस पूरे ट्रक में जानवरों के खून से लथपथ चमड़े भरे हुए हैं।
दुर्ग. leather load truck दुर्ग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जानवरों के चमड़े (leather load truck) से भरा एक ट्रक पकड़ा है। शनिवार सुबह कुम्हारी टोल प्लाजा के पास यातायात पुलिस और कुम्हारी थाना पुलिस ने मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की है। जिस ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है, वह महाराष्ट्र पासिंग की ट्रक है। इस पूरे ट्रक में जानवरों के खून से लथपथ चमड़े भरे हुए हैं।
दो आरोपी मौके से फरार
कुम्हारी थाना प्रभारी जे कुर्रे से मिली जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस, राजनांदगांव से ही चमड़े से भरे ट्रक का पीछा कर रही थी। leather load truck इस दौरान कुमारी थाना पुलिस को भी जानकारी दी गई। टोल प्लाजा के पहले ट्रक को पकड़ा गया। पुलिस ने ट्रक चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।
अन्य जानवरों के भी चमड़े
फिलहाल पुलिस चमड़े से भरे इस ट्रक को जब्त कर आगे की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक में गोवंश के सा ही अन्य जानवरों के भी चमड़े है। leather load truck जिसकी जांच कराई जा रही है। वही गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से भी पूछताछ जारी है।