Thursday, November 21, 2024

Latest murder case: पत्नी दूसरे लडक़े से करती थी बात, पति ने पहले गला दबाकर की हत्या, फिर कूलर से लगाया करंट

Latest murder case: माता-पिता को बताया कि करंट से हो गई है मौत, पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद पकड़ा गया आरोपी

कोरबा। Latest murder case: एक युवक की पत्नी चोरी-छिपे दूसरे लडक़े से बात करती थी। ऐसे में युवक को उसके चरित्र पर संदेह होने लगा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद (Latest murder case) भी होता था। इसी बीच 16 अगस्त को पत्नी की तबियत खराब थी तो वह उसे डॉक्टर के पास ले गया। इस पर पत्नी ने कहा कि किसी अच्छे डॉक्टर के पास उसे ले जाए। घर लौटने के बाद दोनों के बीच इस पर विवाद हुआ। बात चरित्र तक पहुंच गई।

कुछ देर बाद जब पत्नी ने कमरे में आने को लेकर आपत्ति की तो गुस्से में युवक ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर आत्महत्या का रूप देने उसे कूलर से करंट लगाया। पुलिस को भी उसने गुमराह करने की कोशिश की। पीएम रिपोर्ट में हत्या (Latest murder case) की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी को 29 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Latest murder news

कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकीडबरी, धौराभाठा निवासी महेंद्र दिवाकर ने 16 अगस्त को थाने में सूचना दी थी कि उसकी पत्नी ममता दिवाकर की करंट से मौत (Latest murder case) हो गई है। पत्नी फर्श पर पड़ी हुई है और कूलर से सटी हुई है। उसने बताया कि घटना को देखने के बाद उसने करंट को हटा दिया और अपने माता-पिता को मामले की जानकारी दी।

इधर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा तथा महेंद्र दिवाकर की बातों को सही मानकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वहीं पूछताछ में वह बार-बार अपना बयान बदलता रहा। इसे लेकर पुलिस को संदेह हो गया।

Also Read: Unique case: पत्नी व 2 मासूम बेटियों का किया था कफन-दफन, 1 साल बाद तीनों जिंदा लौटीं तो देखकर रह गया हैरान, पहुंची पुलिस

Latest murder case: कड़ाई से पूछताछ में बताई सच्चाई

पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने गला दबाने से मौत की पुष्टि की तो पुलिस ने महेंद्र से कड़ाई से पूछताछ शुरु की। इसके बाद उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी ममता छिप-छिप कर मोबाइल पर किसी अन्य लडक़े से बातचीत करती थी। बातचीत के बाद मोबाइल नंबर को डॉयल नंबर से डिलीप कर देती थी। इसे लेकर महेंंद्र अपनी पत्नी पर संदेह करता था और दोनों के बीच विवाद होता था।

Latest murder news

Latest murder case: घटना दिवस ये हुआ

आरोपी ने बताया कि घटना के दिन 16 अगस्त की सुबह साढ़े 8 बजे ममता की तबीयत ठीक नहीं थी। इस पर वह गांव में डॉक्टर के पास उसे ले गया। दोनों घर लौटे तो ममता (Latest murder case) ने कहा कि वह किसी बड़े डॉक्टर से उसका इलाज कराए। यह सुनकर वह गुस्सा हो गया और दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया।

पत्नी उसके साथ गाली-गलौज करने लगी और दोनों के बीच चरित्र संदेह को लेकर भी बहस हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि महेंद्र ने पत्नी को थप्पड़ मारा और बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद महेंद्र घर लौटा तब पत्नी ने उसे गाली देते हुए कहा कि कमरे में क्यों आए हो?

Also Read: Change wife and murder: जिसके साथ पत्नी भाग गई, उसकी वाली को उठा लाया अपने घर, फिर 6 महीने में कर दी हत्या

गला दबाकर मार डाला, फिर लगाया करंट

कमरे में आने से आपत्ति जताने की बात पर महेंद्र इतना गुस्सा हो गया कि उसने बिस्तर पर चढक़र पत्नी का गला (Latest murder case) दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिर महेंद्र ने इसे हादसे का रूप देने शव को कमरे में फर्श पर पीठ के बल लेटा दिया।

दाहिने हाथ के कोहिनी के उपर हाथ और पीठ के दाहिने हिस्से को कूलर के तार से सटाकर उसे स्टार्ट कर दिया। उसने ऐसा दिखाने की कोशिश की कि सफाई के दौरान वह करंट की चपेट में आ गई।

Latest murder news

पीएम रिपोर्ट से खुलासा, आरोपी गया जेल

आरोपी के कबूलनामे (Latest murder case) के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 29 अगस्त को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गेवरा स्थित एक गैरेज में काम करता है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आरोपी ने उन्हें चकमा देने के लिए कई तरह का प्लान बनाया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद पूछताछ में वह टूट गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets