Thursday, September 19, 2024

Latest murder case: ब्लूटूथ स्पीकर को लेकर बड़े भाई की हत्या, फिर गड्ढा खोदकर दफन कर दी लाश, पुलिस ने खुदवाया कब्र

Latest murder case: रॉड से सिर पर हमला कर ले ली जान, घर में मौजूद थे परिवार के सभी सदस्य, मामला छिपाने सभी ने एक राय होकर शव को दफनाया, दो दिन बाद पुलिस को लगी भनक

कोरबा. Latest murder case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत एक गांव में ब्लूटूथ स्पीकर के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव रातों-रात खेत में गड्ढा खोदकर दफन (Latest murder case) कर दिया। मामले की जानकारी किसी को नहीं दी गई। सिर्फ सरपंच को परिवार के लोगों ने यह बताया था कि शराब के नशे में गिर गया और उसकी मौत हो गई। 2 दिन बाद बांगो पुलिस तक जब यह खबर पहुंची तो उसने एसडीएम की उपस्थिति में कब्र खुदवाकर शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनकोना के कोठाबार निवासी छतराम धनुहार 43 वर्ष और उसके छोटे भाई शिवचरण धनुहार 40 ने 6 सितंबर की शाम शराब पी रखी थी। इसी बीच ब्लूटूथ स्पीकर से गाना सुनने को लेकर दोनों भाइयों के बीच मारपीट हो गई।

Latest murder case

छतराम ने शिवचरण का गला दबा दिया तो वह गुस्सा हो गया। फिर उसने घर में रखे रॉड से बड़े भाई छतराम के सिर पर तेज प्रहार कर दिया। इससे लहूलुहान होकर वह घर में ही बेहोश (Latest murder case) हो गया। सिर से ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Latest murder case
SDM and police on the spot

Latest murder case: परिवार के सभी सदस्य थे मौजूद

रॉड से हमले के दौरान परिवार के सभी सदस्य वहीं मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी तत्परता दिखाते हुए उसे अस्पताल ले जाने की कवायद नहीं की। मौत होने के बाद भी इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। फिर रात में घर से कुछ दूरी पर स्थित अपनी पैतृक जमीन में सभी ने मिलकर गड्ढा खोदकर उसका शव दफन (Latest murder case) कर दिया।

Also Read: Sandeep murder case: संदीप हत्याकांड का 5वां आरोपी गौरी तिवारी भी गिरफ्तार, यहां छिपा था, ठेकेदार व 1 अन्य की तलाश अब भी जारी

तीसरे दिन पुलिस को हुई जानकारी

घरवालों ने 2 दिन तक यह मामला छिपाए रख। तीसरे दिन पुलिस को वारदात की जानकारी मिली तो वह गांव पहुंच गई। पूछताछ के बाद पता चला कि छतराम का शव दफन कर दिया गया है। इसकी सूचना पुलिस ने एसडीएम को दी। फिर उनकी मौजूदगी में कब्र खुदवाकर शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान मौके पर मौजूद फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मामले की जांच की।

Also Read: Sandeep murder case updates: मुंबई में मोबाइल ऑन कर समुद्र में फेंका, ठेकेदार की ये वाली 1 गलती पड़ गई भारी

सरपंच को बताया था कि गिरने से हुई मौत

मामले में सरपंच ने बताया कि छतराम की हत्या करने के बाद परिवार के एक सदस्य ने उसे कॉल किया था। उसने बताया था कि शराब के नशे में गिरने से छतराम की मौत हो गई है।

Latest murder case
Police dug dead body

जब उसने पूछा कि वह कैसे गिरा तो उसके पिता ने बताया कि सिर में पहले से चोट लगी थी, वह पहले से ही घायल था। इस बीच गिर जाने से गहरा चोट लग गया और मौत हो गई।

Also Read: Alumina plant accident latest updates: जीजा-साले की मौत की खबर सुनकर माता-पिता बेहोश, शव लेने पहुंचे चाचा

Latest murder case: पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

बांगो पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने ब्लूटूथ स्पीकर को लेकर मारपीट के दौरान (Latest murder case) रॉड से किए गए हमले में भाई की मौत हो जाने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिवचरण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस से मामला छिपाने व सबूत नष्ट करने को लेकर विवचेना कर रही है।

Related articles

spot_img